निरीक्षण में बांसपानी व बोबदा शाला से गायब मिले शिक्षक


टिमरनी / बीआरसी ने टीम के साथ सोमवार को वनग्रामों की शासकीय शालाओं का निरीक्षण किया। माध्यमिक शाला बांसपानी में एक भी शिक्षक नहीं मिला। विद्यार्थी शाला का ताला खोलते मिले। शिक्षक गणेशदास ओसले, सुभाष खड़िया तथा अथिति शिक्षक शिवचरण यादव बिना सूचना दिए गायब थे। इसी तरह शासकीय प्राथमिक शाला बोबदा के शिक्षक देवीसिंह इवने व राजेंद्र पवार, अतिथि शिक्षक विजेंद्र सिंह तोमर भी अनुपस्थित मिले। बीआरसी बीएस कटारे ने बताया कि शाला से गायब रहने वाले शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जा रहे हैं।