नये साल पर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव ने जिला अस्पताल मे 51 कंबल और रसोई का सामान भेेट
दतिया / मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेन्द्र सिंह ठाकुर ने बुधवार को नए वर्ष के अवसर पर जिला अस्पताल पहुॅचकर 51 कंबल तथा रसोई का समान जिला चिकित्सा अधिकारी डाॅ पी के शर्मा को भेंट किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजनीति में आने का मेरा एक ही मकसद है वह है मानव सेवा। गरीब, किसान, मजबूर लोगों की परेशानियों को कम किया जाए। पिछले कुछ दिनों से भीषण सर्दी का क्रम चल रहा हंैं। ऐसे में दूर-दराज से आए हुए मरीज अपने साथ इस भीषण सर्दी से बचने के लिए पर्याप्त साधन लेकर नहीं आते है और सर्दी में परेशान होते है। दूर दराज से आने वाले गरीब मरीजों को इस सर्दी से बचाने के लिए एक छोटी सी भंेट मैने जिला अस्पताल को भेंट की। उन्होंने कहा कि दूर दराज के ग्रामों में बीमारियों से परेशान लोगोे को शहर में कम आना पड़े इसके लिए समय-समय पर गा्रमों मे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन करता हूॅ। ताकि हमारे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की परेशानियों को मैं किसी तरह से कम कर सकू।
इस अवसर पर जिला चिकित्सा अधिकारी पी0के0 शर्मा, डाॅ0 हंेमत गौतम, डाॅ0 हंेमत मंडेलिया, डाॅ0 के0 के0 अमरिया, डीसीएम नाजिया बानू, विनोद गुप्ता, रामजी राॅय, मुकेश शर्मा, अनुपम पाडे, पंकज शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, अमकेश शर्मा, रामजी शर्मा, विक्रम परमार, जितेन्द्र सिंह, रामप्रवेश, संजू पाल, रतीराम सहित जिला अस्पताल का स्टाॅफ उपस्थित था।