कुछ दिन पहले नवोदय स्कूल में पनीर को लेकर कक्षा 10 वीं अाैर 11 वीं के छात्र आपस में झगड़ गए थे। मौके पर पुलिस ने मामला शांत कराया था। इस मामले में भोपाल से आई असिस्टेंट कमिश्नर ने यहां पहुंच कर बच्चों के झगड़े की जानकारी ली। दोनों पक्षों के बच्चों के बयान दर्ज किए। स्टाफ के भी बयान दर्ज किए।
गुरूवार की दोपहर भोपाल अस्टिेंट कमिश्रर मृदुला त्रिपाठी नौगांव नवोदय विद्यालय पहुंची और उन्होंने टीवी देखने, पनीर के लिए हुए विवाद के मामले में छात्रों की जांच शुरू कर दी। इसमें कक्षा 10 और 11 के उन छात्रों के बयान लिए जो इस झगड़े में शामिल थे। साथ ही संबंधित स्टाफ के भी बयान लिए। उनके द्वारा लिए बयानों की जांच की जा रही है कि आखिर कहां गलती हुई जिसके चलते छात्रों में झगड़ा हुआ। असिस्टेंट मृदुला त्रिपाठी ने बताया कि हर पहलू पर जांच की जा रही है मैनिजमेंट कहां बिगड़ा है यह भी देखा जा रहा है। अभी सभी के बयान लिए हैं। बयानों को एक बार फिर जांचा जाएगा। जहां कमी पाई जाएगी उसमें सुधार किया जाएगा।
गुरूवार की दोपहर भोपाल अस्टिेंट कमिश्रर मृदुला त्रिपाठी नौगांव नवोदय विद्यालय पहुंची और उन्होंने टीवी देखने, पनीर के लिए हुए विवाद के मामले में छात्रों की जांच शुरू कर दी। इसमें कक्षा 10 और 11 के उन छात्रों के बयान लिए जो इस झगड़े में शामिल थे। साथ ही संबंधित स्टाफ के भी बयान लिए। उनके द्वारा लिए बयानों की जांच की जा रही है कि आखिर कहां गलती हुई जिसके चलते छात्रों में झगड़ा हुआ। असिस्टेंट मृदुला त्रिपाठी ने बताया कि हर पहलू पर जांच की जा रही है मैनिजमेंट कहां बिगड़ा है यह भी देखा जा रहा है। अभी सभी के बयान लिए हैं। बयानों को एक बार फिर जांचा जाएगा। जहां कमी पाई जाएगी उसमें सुधार किया जाएगा।