मतपेटी में मतपत्र के साथ मिला दस रुपए का नोट

, भाजपा व कांग्रेस आमने-सामने  



पुष्कर / पुष्कर के मंगलवार को संपन्न हुए निकाय प्रमुख के चुनाव में एक निर्वाचित पार्षद की ओर से डाले गए दस रुपए के नोट के मामले ने तूल पकड़ लिया है तथा मामले को लेकर भाजपा व कांग्रेस आमने-सामने आ गए। 


दोनों ही दलों की ओर से एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए मत खारिज नहीं किए जाने पर रोष व्यक्त किया है। साथ ही मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। निकाय प्रमुख के चुनाव में दो निर्दलीय समेत भाजपा व कांग्रेस के नवनिर्वाचित 25 पार्षदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इसमें से एक मत के साथ एक पार्षद ने दस रुपए का नोट भी मत पेटी में डाल दिया। मामले का खुलासा होने के बाद भाजपा विधायक सुरेश सिंह रावत ने मत खारिज करने की मांग की है।


वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की पुष्कर ब्लॉक अध्यक्ष मंजू कुर्डिया का आरोप है कि यह मत पत्र भाजपा का है। इसे रिर्टनिंग अधिकारी को खारिज करना चाहिए था। वे इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत कर मामले की जांच कराने की मांग उठाएंगे। उधर पत्रकारों से बातचीत में रिटर्निंग अधिकारी देविका तोमर ने बताया कि मामले की जानकारी चुनाव आयोग को देकर मार्गदर्शन मांगा गया। आयोग के निर्देशानुसार ही मत को वैद्य माना गया है। वहीं इस संबंध में सहायक रिर्टनिंग अधिकारी तहसीलदार पंकज बड़गुजर ने स्पष्ट किया है कि जिस मत में दस रुपए का नोट मिला है, वह वोट निर्दलीय प्रत्याशी रविकांत के पक्ष में डाला गया है।
चुनाव आयोग के निर्देश पर वोट को वैध माना