महिलाएं पीपल पूजने 2 किमी दूर जाती थीं

, युवकों ने कॉलोनी में रोपा पौधा





 

शिवपुरी / पीपल के पेड़ की पूजा करने के लिए कॉलोनी की महिलाएं दो किमी दूर जाती थीं। जिससे वह परेशान होती थीं।इस परेशानी का समाधान निकालते हुए कॉलोनी के युवाओं ने श्री राम कॉलोनी कोट के सामने स्थित जगह पर पीपल के पौधे का रोपण किया। अब महिलाओं को पीपल पूजा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।

शहर की श्रीराम कॉलोनी की महिलाओं द्वारा अक्सर विशेष अवसर पर पीपल की पूजा के लिए या तो सर्किट हाऊस के पास या फिर किसी अन्य जगह जाकर पूजा अर्चना करनी पड़ती थी। महिलाएं शिकायत करती थी कि इतनी दूर पूजा करने जाना और फिर वहां से वापस लौटना काफी मुश्किल भरा साबित होता था। इस परेशानी को शिव मित्र मंडल ने बुधवार को दूर कर दिया। श्री राम कॉलोनी कोट के सामने उन्होंने पीपल,नीम सहित कई पौधे लगाए जिनसे न केवल आसपास का पर्यावरण हरा भरा रहेगा। वरन महिलाओं की भी परेशानी दूर होगी इसलिए कॉलोनी की महिलाओं की सुविधा देखते हुए पौधरोपण के दौरान पीपल और नीम के पौधे लगाए।इस अवसर पर शिव मित्र मंडल के उपाध्यक्ष आशीष सेन आशु, रवि कुशवाह, अजीत कुशवाह, पंकज शर्मा नेता, और कई महिलाओं वहां मौजूद थीं।

पौधरोपण करते हुए।