महाराष्ट्र कांग्रेस ने अपने 33 विधायकों को राजस्थान भेजा

, 11 जयपुर में और 22 जोधपुर में ठहरे



जयपुर / महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट के बीच कांग्रेस के विधायकों को खरीद फरोख्त से बचाने के लिए शुक्रवार को शाम जयपुर और जोधपुर में लाया गया। 11 विधायकों को दिल्ली रोड के रिसोर्ट ब्यूनो विस्ता में ठहराया गया है, जबकि 22 विधायकों को जोधपुर के रेडिसन होटल में रहने की व्यवस्था की गई है।


रिजॉर्ट में शाम से ही सुरक्षा


इन दोनों होटलों के आसपास शाम से ही सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई थी, जिससे मौके पर कोई व्यक्ति न पहुंच पाए। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे 11 विधायकों को लेकर फ्लाइट से जयपुर पहुंचे। जोधपुर में जिन विधायकों को ठहराया गया है, उन्हें शनिवार को जयपुर लाया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार जयपुर में जिन 11 कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों को ठहराया गया है, उनमें पीएन पाटिल, संजय जगतप, संग्राम थोपते, आर पाटिल, चंद्रकांता जादेव सहित अन्य विधायक शामिल हैं।


सीएम ने की विधायकों से मुलाकात


विधायकों के पहुंचने के पहले ही दिल्ली रोड के रिसोर्ट ब्यूनो विस्ता के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई थी। राज्य सरकार की ओर से बड़ी संख्या में पुलिस की भी तैनाती कर दी गई। हालांकि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, कैबिनेट मंत्री रघु शर्मा शर्मा, विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक महेश जोशी सहित विधायकों के साथ मौजूद रहे। रात नौ बजे के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी रिजार्ट में गए, जहां महाराष्ट्र से आए विधायकों के साथ ही डिनर किया। सीएम विधायकों के साथ करीब चार घंटे तक समय गुजारा। रात एक बजे वह रिजॉर्ट से अपने आवास के लिए निकले।


राजस्थान में अतिथियों की स्वागत करने की परंपरा : पांडे


अविनाश पांडे ने कहा कि राजस्थान हमेशा अतिथि का स्वागत करता है। महाराष्ट्र के विधायक यहां घूमने के लिए आये हुए हैं। भाजपा की ओर से कांग्रेस विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही थी। उन्हें प्रलोभन दिया जा रहा था। ऐसे में पार्टी ने विधायकों को महाराष्ट्र से राजस्थान लाने का निर्णय किया, जिससे उन्हें सुरक्षित रखा जा सके। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के चुनाव में कांग्रेस के 44 विधायक निर्वाचित हुए है।


महाराष्ट्र में किसके पास, कितने नंबर?


 









































पार्टीसीट
भाजपा105
शिवसेना56
राकांपा54
कांग्रेस44
बहुजन विकास अघाड़ी3
एआईएमआईएम2
निर्दलीय और अन्य दल24
कुल सीट288