मालगाड़ी के 3 डिब्बे डिरेल, 14 घंटे से डाउन लाइन ठप

, अप लाइन से गोरखपुर रूट पर जा रही ट्रेनें



बस्ती / उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बुधवार रात 10.05 बजे मध्य प्रदेश के रीवा से सीमेंट लादकर बस्ती आ रही मालगाड़ी रेलवे स्टेशन से करीब 100 मीटर पहले डिरेल हो गई। इस बीच उसके 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा डाउन लाइन पर हुआ। करीब 14 घंटे से डाउन लाइन पूरी तरह से ठप है। रेलवे की तकनीकी टीम काम में जुटी है। अभी चार से छह घंटे और समय लगने की संभावना जताई गई है। रेल प्रशासन अप लाइन से ट्रेनों को गुजार रहा है। 


बस्ती के स्टेशन अधीक्षक विश्वम्भर चौधरी ने कहा- बुधवार रात करीब दस बजे एक मालगाड़ी रीवा से सीमेंट लादकर बस्ती आ रही थी। लेकिन स्टेशन से करीब 100 मीटर पहले पांडेय बाजार के पास मालगाड़ी डिरेल हो गई। इससे तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना के चलते गोरखपुर जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। 


इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। किन तकनीकी कारणों से मालगाड़ी डिरेल हुई, इसकी जांच की जा रही है। तकनीकी टीम मालगाड़ी को पटरी पर लाने में जुटी है। जल्द ही स्थिति सामान्य होगी।