लवकुशनगर में अतिरिक्त अपर सत्र न्यायाधीश ने संभाला पदभार

, अधिवक्ताओं ने किया स्वागत





लवकुशनगर / अपर सत्र न्यायालय संचालित है, नए वर्ष में यहां एक अतिरिक्त अपर सत्र न्यायाधीश की भी व्यवस्था की गई है। नए अतिरिक्त अपर सत्र न्यायाधीश के रूप में गिर्राज प्रसाद गर्ग ने 2 जनवरी को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। अधिवक्ता संघ लवकुशनगर की ओर से न्यायालय परिसर में नव वर्ष 2020 मिलन समारोह एवं अतिरिक्त अपर सत्र न्यायाधीश का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। अधिवक्ताओं ने सभी को नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अतिरिक्त अपर सत्र न्यायाधीश का स्वागत किया।

न्यायालय में अपर सत्र न्यायाधीश के रूप में केएन अहिरवार पदस्थ हैं, अब अतिरिक्त अपर सत्र न्यायाधीश के रूप में गिर्राज प्रसाद गर्ग ने पदभार संभाल लिया है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्रीदत्त रिछारिया की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने कार्यक्रम में नए अतिरिक्त अपर सत्र न्यायाधीश का स्वागत करते हुए पूरा सहयोग देने की बात कही। श्रीदत्त रिछारिया ने कहा कि अब यहां बड़े मामलों का जल्द निराकरण होगा, लोगों को जल्द न्याय मिल सकेगा। वरिष्ठ अधिवक्ता देवी सिंह और गोविंद सिंह परिहार ने अपनी कविताएं पेश कर समसामयिक परिवेश और घटनाओं का जिक्र कर सबका मनोरंजन किया। संचालन मनोज सक्सेना ने किया। अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष राजकिशोर तिवारी, मान सिंह यादव ने अपने उद्बोधन में न्यायाधीशों का स्वागत किया। इस मौके पर अपर सत्र न्यायाधीश केएन अहिरवार, अतिरिक्त अपर सत्र न्यायाधीश गिर्राज प्रसाद गर्ग, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अरुण सिंह, न्यायाधीश अश्वनी सिंह, एसडीएम लवकुशनगर अविनाश रावत, तहसीलदार लवकुशनगर अशोक अवस्थी, सीएमओ लवकुशनगर सुंदर लाल सोनी, जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष राकेश दीक्षित, अधिवक्ता संघ लवकुशनगर के पूर्व अध्यक्ष राजकिशोर तिवारी सहित अधिवक्ता संघ लवकुशनगर के समस्त वर्तमान पदाधिकारी एवं अधिवक्ता गण मौजूद रहे।