शिवपुरी / जिले के 1326 ग्रामों में 658 कृषक बंधु नियुक्त किए जाएगें। खास बात यह है कि इस पद पर उनकी नियुक्ति से पहले उनसे लिखवाकर लिया जाएगा कि वह भविष्य में शासकीय सेवा का दावा नहीं करेंगे। सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन(आत्मा) अंतर्गत जिले के 1326 आबाद ग्रामों में कृषि के लिए स्वप्रेरित एवं उन्नतशील 658 कृषकों को कृषक बंधु के रूप में कार्य करने के लिए चयनित किया जाएगा। इसके लिए 10 जनवरी से 20 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास शिवपुरी (आत्मा) के परियोजना संचालक ने बताया कि उक्त कृषक बंधुओं का चयन विकासखंड स्तर पर ग्राम पंचायत क्षेत्रों में संचालित कृषक हित समूह आदि से ग्राम सभा में हुई चर्चा के आधार पर प्रस्तावित नामों का विकासखंड स्तरीय कृषक सलाहकार समिति से अवलोकन होगा इसके बाद जिला स्तर पर अनंतिम सूची तैयार कर आत्मा गवर्निंग बोर्ड एवं प्रभारी मंत्री से अनुमोदन उपरांत अंतिम सूची जारी की जाएगी। कृषक बंधु के लिए शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल पास, आवेदक किसी एक आबाद ग्राम का निवासी होना अनिवार्य है।25 वर्ष से अधिक आयु वाले कृषक जिनकी स्वयं की कृषि भूमि हो, शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं अशासकीय अथवा किसी लाभ के पद पर न हो, आपराधिक प्रकरण में दोषी सिद्ध न हो।वह आवेदन कर सकते हैं और उनको मानदेय 1 हजार रुपए महीना दिया जाएगा।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास शिवपुरी (आत्मा) के परियोजना संचालक ने बताया कि उक्त कृषक बंधुओं का चयन विकासखंड स्तर पर ग्राम पंचायत क्षेत्रों में संचालित कृषक हित समूह आदि से ग्राम सभा में हुई चर्चा के आधार पर प्रस्तावित नामों का विकासखंड स्तरीय कृषक सलाहकार समिति से अवलोकन होगा इसके बाद जिला स्तर पर अनंतिम सूची तैयार कर आत्मा गवर्निंग बोर्ड एवं प्रभारी मंत्री से अनुमोदन उपरांत अंतिम सूची जारी की जाएगी। कृषक बंधु के लिए शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल पास, आवेदक किसी एक आबाद ग्राम का निवासी होना अनिवार्य है।25 वर्ष से अधिक आयु वाले कृषक जिनकी स्वयं की कृषि भूमि हो, शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं अशासकीय अथवा किसी लाभ के पद पर न हो, आपराधिक प्रकरण में दोषी सिद्ध न हो।वह आवेदन कर सकते हैं और उनको मानदेय 1 हजार रुपए महीना दिया जाएगा।