क्रिकेट मुकाबले में रीवा ने नोएडा को और डिफेंस अकाउंट दिल्ली ने दानापुर बिहार को दी शिकस्त





 

छतरपुर / नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित किए जा रहे 66 वें मेला महोत्सव के तहत राजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को 2 मैच खेले गए, पहला मुकाबला रीवा और नोएडा के मध्य खेला गया। इसमें रीवा ने जीत अर्जित की। दूसरा मैच दानापुर विहार और डिफ़ेंस अकाउंट दिल्ली के मध्य खेला गया। इसमें डिफ़ेंस अकाउंट दिल्ली ने शानदार जीत दर्ज की है।

गुरुवार को पहला मैच रीवा और नोएडा के मध्य खेला गया। नोयडा टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। रीवा ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेदांत मिश्रा के 45, लखन के 48 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर रन 159 का स्कोर खड़ा किया।

जवाब में उतरी नोएडा टीम के बल्लेबाज राहुल चोपरा के 27 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज रीवा टीम की धारदार गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सके और पूरी टीम 61 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके चलते रीवा ने यह मुकाबला 99 रनों सें जीत लिया।

दिन का दूसरा मैच डिफ़ेंस अकाउंट दिल्ली और दानापुर बिहार के मध्य खेला गया। इसमें डिफ़ेंस अकाउंट दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चरनजीत सिह के 36, दीपक के 25 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 129 रन बनाते हुए दानापुर बिहार को जीत के लिए 130 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दानापुर बिहार की टीम के बल्लेबाज़ अपनी टीम को जीत के दरवाजे तक ले गए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके और पूरी टीम 125 रन के आगे नहीं बढ़ सकी। इसके चलते डिफ़ेंस अकाउंट दिल्ली ने आसानी से मैच जीत लिया।

66वां मेला महोत्सव
दिल्ली के चरनजीत व हरजीत मैन ऑफ द मैच

मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिल्ली क़े चरनजीत और हरजीत सिंह को संयुक्त रूप से दिया गया। कमेंटेटर रूप में डॉ मनोज कुशवाहा, विष्णु स्वरूप नायक, राजपाल पाल, जयकुमार दुबे, सुशील वैद्य, फैज़ल खान ने भूमिका निभाई, जबकि स्कोरिंग प्रहलाद रैकवार, अर्पित नायक, जुगल सचान, जावेद आलम ने की।

आज रीवा-बनारस, दिल्ली-नोयडा के बीच मैच : टूर्नामेंट के क्रीड़ा प्रभारी विनोद चौरसिया और राम स्वरूप पटेरिया ने बताया कि आज शुक्रवार को 2 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच रीवा और बनारस के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच दिल्ली और नोएडा के मध्य खेला जाएगा।

स्वर्गेश्वर क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में पन्ना ने छतरपुर को हराया