किसानों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हनुमान बेनीवाल की युवक ने गिरेबान पकड़ी


जोधपुर / सरहदी जिलों में टिड्‌डी हमले से किसानों के हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर बाड़मेर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रहे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर गुरुवार को एक युवक ने हमला कर दिया। युवक ने बेनीवाल की गिरेबान पकड़ नीचे गिराने का प्रयास किया। इसके बाद बेनीवाल समर्थकों ने युवक की जमकर धुनाई की। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल की गिरेबाद पकड़ने वाला का नात खरताराम बाना है। अचानक हुए हमले के कारण बेनीवाल संभल नहीं पाए। वे नीचे गिरते उससे पहले समर्थकों ने उन्हें संभाल लिया। बताया जा रहा है कि बाना पूर्व में भी बेनीवाल पर हमला कर चुका है। बाना जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति प्रो. आरपी सिंह पर भी हमला कर चुका है।


इस घटना के पश्चात बेनीवाल समर्थकों में आक्रोश फैल गया और वे बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट के बाहर डट गए। बेनीवाल भी अभी वहीं पर है। उनके समर्थक राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है।