खरगोन / शहर में सात वर्षों से लगातार जारी दैनिक भास्कर प्रस्तुत एमआई( शाओमी) मोबाइल फेस्टिवल शॉपिंग हंगामा सह-प्रायोजक रामकृष्ण स्टील फर्नीचर का लक्की ड्रॉ गणमान्यजनों की मौजूदगी में रविवार दोपहर 2 बजे होटल गोपाल में हुआ। प्रथम पुरस्कार लेपटॉप जूही पैलेस से खरीदी करने वाली सौम्या महाजन खरगोन कूपन (3254) ने जीता। दूसरा इनाम सोफासेट कृष्णा किराना सेगांव व तीसरा इनाम एलईडी आकाश राठौर देवरी, चौथा पुरस्कार रेफ्रीजरेटर पारस पाटीदार अकावल्या, पांचवा पुरस्कार वाशिंग मशीन श्याम चौधरी रायझर ने जीता है। दैनिक भास्कर व एमआई मोबाइल फेस्टिवल शॉपिंग हंगामा 29 सितंबर से 8 नवंबर 2019 तक जारी रहा। सह प्रायोजक रामकृष्ण स्टील फर्नीचर योजना में शामिल थे। जिले में चल रही इस खरीदी की सबसे बड़ी योजना में कारोबारी जगत से जुड़े प्रतिष्ठान प्रतिनिधियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। मुख्य अतिथि विधायक रवि जोशी ने कहा कि दैनिक भास्कर सदैव ग्राहकों व व्यापारियों के लिए फायदेमंद योजनाएं करता है। दैनिक भास्कर भविष्य में भी ऐसी योजनाएं करे। श्री दादाजी मोबाइल खंडवा के एमआई मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर सीताराम पटेल ने कहा कि आज का दौर ब्रांडिंग का दौर है। इसके बिना आपका प्रोडक्ट ऊंचाई प्राप्त नहीं कर सकता है। इसके लिए कारोबारियों व व्यापारियों को ब्रांडिंग करना जरूरी है। पटेल ने कहा कि कारोबारी व व्यापारियों को भी ब्रांडिंग के लिए थोड़ा-थोड़ा बजट बचाकर रखना चाहिए। सह- प्रायोजक रामकृष्ण स्टील फर्नीचर के संचालक देवेंद्रसिंह भदौरिया ने कहा कि ऐसी स्कीम बाजार खड़ा कर व्यापारियों को लाभ पहुंचाती है। इसलिए योजना से जुड़े हैं। गोकुलदास स्कूल के डायरेक्टर अशोक महाजन ने कहा कि शॉपिंग हंगामा आनंद उत्सव जैसे होते हैं। दैनिक भास्कर जब किसी कार्यक्रम में सहभागिता करता है तो उसकी सफलता निश्चित हो जाती है। इस दौरान यूनिट हेड प्रवीण नीमा, ब्यूरोचीफ ममताराम पाटुद, मार्केटिंग सिटी हेड पीयूष लाड़, मार्केटिंग के किशोर ठाकुर, विज्ञापन एजेंसी के नीरज ठक्कर, दिलीप सोनी, आशीष बर्वे, मुकेश चौहान, विशाल छटिये, बनवारी मेटकर, मनोज भटोरे आदि मौजूद थे।
खरगोन की सौम्या महाजन ने जीता पहला इनाम लैपटॉप