खंगार समाज मांगे न्याय अाज नहीं तो कभी नहीं

खंगार समाज मांगे न्याय अाज नहीं तो कभी नहीं


शिवपुरी  / डढूमर गांव में  गोली बारी - दो लोगों की मौत की सूचना भितरवार पुलिस थाने का मामला - 
दोपहर 2 बजे करीब की घटना गांव में उस वक़्त तनाव फैल गया जब गांव के ही पंडित एवम परिहार समाज के दो पक्षों में विवाद हो गया और इतना बढ़ गया कि गोली बारी में एक व्यक्ति जय सिंह परिहार की घटना स्थल पर  ही मौत हो गयी जबकि दूसरे घायल व्यक्ति बादाम सिंह की मौत ग्वालियर ले जाते समय हुई झगड़े में तीन अन्य लोग शिवराम किरार , गोपाल भार्गव , जितेंद्र उर्फ जतिन परिहार भी गम्भीर रूप से घायल हुए है घटनाक्रम के बाद गांव में तनाव व्याप्त है  और भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद है 10 से 11 लोगों की विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
और तीसरे व्यक्ति के सर में गोली लगी है उसकी हालत हुई नाजुक है अब क्षत्रिय खंगार समाज की एकता देखनी है कल 13/1/20 को सुबह 9:30 बजे एसडीओपी कार्यालय में कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया जाएगा और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए एवं मृतक के परिवार वालों को लाइसेंस कराए जाएं ओर इस कार्यवाही को पूर्ण कराने के लिए उपस्थित होंगे आदरणीय दद्दा जी आदरणीय पिंडारी जी आदरणीय
रमेश खंगार (राष्ट्रीय अध्यक्ष  जी और वरिष्ठ सभी देश के कोने कोने से समाजसेवी अपना परिचय दें और एकता दिखाएं आज साबित कर देंगे हम सब एक हैं मैं ठाकुर घनश्याम सिंह खंगार भोपाल  इस दुखद घड़ी में उस परिवार के  दुख में साथ में हूं।