, मामला दर्ज
अलवर / शहर के महिला थाने में बुधवार को नाबालिग को कार सिखाने के बहाने सदर थाना क्षेत्र में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ। घटना सोमवार की बताई जा रही है। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी को दस्तयाब कर लिया गया है। वहीं पुलिस की टीम घटनास्थल की भी जांच करने पहुंची। साथ ही आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी चौथमल ने बताया कि नाबालिग ने अपनी मां के साथ उपस्थित होकर रिपोर्ट दी। पीड़िता ने बताया कि उनकी पहचान का आदमी उसकी बेटी को कार सिखाने के बहाने सुनसान इलाके में ले गया। वहां ले जाकर उसने नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल करवाया है।