जोश ओर सम्मान का मिश्रण है गणतंत्र दिवस ---श्रीमती बिमला तिबारी  

जोश ओर सम्मान का मिश्रण है गणतंत्र दिवस ---श्रीमती बिमला तिबारी


 बसई । दतिया /  जोश ओर सम्मान का मिश्रण है यह गणतंत्र दिवस का पर्व यह बात अध्यक्ष वन स्थाई समिति व जनपद सदस्य श्रीमती बिमला तिबारी ने बसई के न्यू माॅडर्न कान्वेंट बिधालय में बतौर मुख्यअतिथि के रूम में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए  कही ।ओर कहा सबसे पहले में उन देश के बीर शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये ।ओर कहा मन लगाकर पढाई करो जिससे हमारे क्षेत्र का गौरव बढे जहां भी मेरी जरूरत पढे मुझे बताओ में सहयोग करने तैयार हूं ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बिधालय के प्राचार्य शीतल सैन ने कहा कि यह कार्यक्रम सभी के सहयोग से सम्पन्न हो पाया है इसलिए सभी का आभार व्यक्त करता हूं ।आज इस बिधालय में शिक्षा प्रद नाटक व बिधालय की छात्राओ ने राष्ट्रीय गीत गायन करते हुए मनमोहक नृत्य किया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम कार्यक्रम की मुख्यअतिथि अध्यक्ष वन स्थाई समिति व जनपद सदस्य श्रीमती बिमला तिबारी ने माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर भारत माता सहित देश के लिए प्राण न्यौछावर करने बाले बीर सपूतो के चित्र पर माल्यार्पण किया ।इस अवसर पर नरेंद्र राजपूत, दीदी प्रीती कुशवाहा, दीदी निकेता गुप्ता, दीदी डोली लक्षकार,दीदी खुशबू राजपूत, आरती दीदी सहित भारी मात्रा में गणमान्य ग्रामीण सहित छात्र छात्राये मौजूद रहे।