जूनियर बालक-बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में मप्र व मप्र एकेडमी ने बनाई बढ़त






 





महेश्वर / नर्मदा के सहस्रधारा प्राकृतिक ट्रैक पर शुक्रवार से 7वीं राष्ट्रीय कैनो सलालम स्पर्धा शुरू हुई। पहले दिन जूनियर बालक-बालिका वर्ग की कैनो व कयाक क्वार्टर व सेमीफाइनल स्पर्धाएं हुई। बालक वर्ग में 28 और बालिका वर्ग में 12 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। मप्र व मप्र एकेडमी ने पहले दिन से ही बढ़त बनाई। सहस्रधारा की तेज धार में सुबह जूनियर बालक वर्ग व दोपहर में बालिका वर्ग की स्पर्धा हुई। पानी का बहाव अच्छा होने से रोमांचक खेल देखने को मिला। 200 मीटर दूरी में लगे 1 से 20 गेट पार करने के आधार अंक दिए गए। कोच विनोद मिश्रा ने बताया स्पर्धा में मप्र अकादमी, मप्र, कर्नाटक, केरल, गुजरात, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, आंध्रप्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड व जम्मू कश्मीर के 180 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। शनिवार को सीनियर बालक-बालिका वर्ग की कैनो व कयाक का क्वार्टर व सेमीफाइनल और जूनियर वर्ग का फाइनल होगा। भारतीय कयाकिंग व केनोइंग संघ सचिव प्रशांत कुशवाह, कैनो पाेलो के चेअरमेन योगेंद्रसिंह राठौर, कोच अश्विन पांडे, देवेंद्र गुप्ता, कुलदीपसिंह कीर, जिला कयाकिंग व केनोइंग संघ सचिव विक्रम यादव, खेल व युवा कल्याण अधिकारी पवि दुबे आदि मौजूद थे।

एशियन चैंपियनशिप के लिए रैंकिंग
मार्च माह में थाईलैंड में एशियन चैंपियनशिप का आयोजन होगा। इस स्पर्धा में शामिल खिलाड़ियों की प्रदर्शन के आधार रैंकिंग की जा रही है। चयनित खिलाड़ी सहस्रधारा में ही लगने वाले शिविर में शामिल होंगे। इसके बाद एशियन चैंपियनशिप के लिए टीम का चयन किया जाएगा।

180 खिलाड़ियों के लिए चलित सुविधाघर व टेंट लगाए
सहस्रधारा ट्रैक तक पहुंच मार्ग की कमी से खिलाड़ी सुबह आधा किलोमीटर तक चप्पू व बोट उठाकर पहुंचे। शाम को भी यही स्थिति बनी। हालांकि दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशन के बाद संघ ने पत्थरों पर मिट्‌टी भी डलवाई ताकि खिलाड़ियों को ट्रैक तक पहुंचने में सुविधा हो। सहस्रधारा ट्रैक पर महिलाओं के लिए चलित सुविधाघर के साथ टेंट की व्यवस्था की गई। ट्रैक क्षेत्र में बिजली की सुविधा भी परेशानी बनी। जनरेटर भी बंद होने से स्पर्धा के बाद परिणामों की घोषणा नहीं हो पाई।

नहीं पहुंचा स्वास्थ्य अमला
स्पर्धा आयोजन से पहले खेल एवं युवक कल्याण विभाग और संघ ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा था। इसमें स्वास्थ्य दल भेजने का आग्रह किया था ताकि खिलाड़ियों के घायल होने पर त्वरित इलाज मिल सके। लेकिन शुक्रवार को दल नहीं पहुंचा। गनीमत रही कि स्पर्धा के दौरान कोई घटना नहीं हुई।

Popular posts
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना
प्रशासन ने सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खोला बाजार, व्यापारी नहीं चाहते खोलना
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image