झांकियों में दिखी देश की संस्कृति की झलकअनेकता में एकता
कृतज्ञ राष्ट्र आज 71वां गणतंत्र दिवस (Republic day) मना रहा है. राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह शुरू हो गया है. आज सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को नमन किया. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत तीनों सेना प्रमुख मौजूद रहे. पीएम मोदी ने राष्ट्रीय वॉर मेमोरियल पर पुष्प चक्र अर्पित किया. इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो के साथ राजपथ पहुंचे. पीएम नरेद्र मोदी ने मुख्य अतिथि बोलसोनारो और भारतीय राष्ट्रपति कोविदं की अगुवानी की ।