जेल की खुली कॉलोनी के जरिए बंदियों का होगा पुनर्वास

जेल की खुली कॉलोनी के जरिए बंदियों का होगा पुनर्वास




विधिक सेवा प्राधिकरण में कार्यपालक अध्यक्ष ने की अधिकारियों से चर्चा



 जबलपुर / जेल में सजा काट रहे बंदियों का पुनर्वास करने खुली कॉलोनी बनाने बुधवार को एक बैठक का आयोजन राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में किया गया। बंदियों को समाज की मुख्य धारा में शामिल करने और उन्हें खुली जेल योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित बैठक को प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस संजय यादव ने संबंधित अधिकारियों से चर्चा भी की। साथ ही प्राधिकरण के पास बने चौराहे का नाम  गल सर्विस चौराहा किए जाने पर भी चर्चा की गई। बैठक में प्राधिकरण की सदस्य सचिव गिरिबाला सिंह, उपसचिव डीके सिंह एवं अरविंद श्रीवास्तव, नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार, जिला पंचायत जबलपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंक मिश्र, सेन्ट्रल जेल जबलपुर के अधीक्षक गोपाल ताम्रकार, केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर की अधीक्षक शैफाली तिवारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के सचिव शरद भामकर भी उपस्थित रहे।