जेल ब्रेक मामले में अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई

, डीआईजी ने किया निलंबित



बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से लगे इलाके मुंगेली में हुए उप जेल ब्रेक कांड से पुलिस की किरकिरी हुई है। धनतेरस की रात यहां की जेल से 4 कैदी भाग गए जिनका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। इस मामले में बिलासपुर के डीआईजी ने अब जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। इस केस में उप जेल के अधीक्षक जनक लाल पुरैना को निलंबित कर दिया गया है। जेल से भागे कैदियों को पुलिस ढूंढ रही हैद्ध आम लोगों के लिए इस मामले में इनाम की घोषणा की गई है। फरार कैदियों का पता बताने वालों को 5 हजार रुपए इनाम दिया जाएगा


जिस वक्त यह घटना हुई तब तैनात दो प्रहरियों कमल साहू और चेतन साहू को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। जेल प्रबंधन ने शुक्रवार देर रात करीब 1.30 बजे पुलिस उच्चाधिकारियों को कैदियों के फरार हो जाने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। इन कैदियों ने पहले अपनी बैरक का ताला तोड़ा और फिर जेल की दीवार फांदकर भाग निकले। कैदियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने नाकाबंदी की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है।