जरुरतमंदों के लिए करते हैं दवा का इंतजाम, इस मुहिम में दोस्त भी जुड़े



गरीब मरीजों की सेवा के लिए परम ने अपनी फोटो व नंबर सोशल मीडिया पर साझा किया।




चारबाग में अमृतसरी कुलचे और छोले के मशहूर होटल के मालिक परम सिंह बड़े दिलवाले हैं। परम बताते हैं कि लखनऊ में केजीएमसी मेडिकल कॉलेज में गुरूद्वारे की तरफ से लंगर लगता है। मैं वहां सेवा करने के लिए जाया करता था। कई दिनों तक जाने के बाद वहां कुछ ऐसे लोगों से मिला कि उनके पास दवाई तक के पैसे नहीं रहते हैं। जबकि इलाज काफी लंबा और महंगा होता है। तकरीबन 6 महीने पहले मैंने और मेरे कुछ दोस्तों ने अपनी जेब से गरीबों को दवाई देनी शुरू की। इसका नाम मैंने गुरुनानक मेडिकल सेवा रखा। मेरे काम की जानकारी जब कुछ दोस्तों को हुई तो वह भी जुड़ गए। 


परम बताते हैं कि हमने अपना नंबर सोशल मीडिया पर, पम्फ्लेट पर डालकर जगह जगह पहुंचाया हुआ है। जिन्हे जरूरत होती है, वह हमसे मिलते हैं। हम उनका पर्चा लेकर सम्बंधित डॉक्टर से मिलते हैं। फिर उसके बाद उसे दवाइयां खरीद कर देते हैं। किसी को 500 की तो किसी को 7 हजार की दवाएं भी खरीद कर दी है। परम कहते हैं कि हमने कोई एनजीओ या संस्था नहीं बनायीं है और न ही बनाना है। यदि कोई मदद करना चाहे तो वह हमसे जुड़ सकता है। हमारा काम है सेवा करना इसलिए हम कर रहे हैं। 


परम के मुताबिक सभी दोस्तों का अपना बिजनेस है। उसी से हम गुरुनानक मेडिकल सेवा के लिए पैसे निकालते हैं। चूंकि मैं शुरू से गुरुद्वारा सेवा के लिए जाता रहा हूं, तो परिवार में भी मेरी इस पहल को सराहा गया। अब तो मेरा नंबर इतना बंट गया है कि देश भर से कॉल आते हैं। लेकिन हम लखनऊ में ही यह काम करते हैं। उन्होंने बताया कि एक लड़की है, जिसे कैंसर है। उसका इलाज पिछले तीन महीनों से करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लगभग हर महीने ढाई से 3 लाख की दवाओं की मदद हम लोग करते हैं।