जमीअत के डोर टू डोर हस्ताक्षर अभियान का हिस्सा बने समाज सेवी और सभी धर्मों के धर्म गुरु

जमीअत के डोर टू डोर हस्ताक्षर अभियान का हिस्सा बने समाज सेवी और सभी धर्मों के धर्म गुरु


 NRC,CAA के विरोध में जमीअत उलमा के हस्ताक्षर अभियान को धर्म गुरुओं का समर्थन


भोपाल / जमीअत उलमा मध्यप्रदेश दुवारा जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून साहब के मार्गदर्शन में NRC CAA के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिसके आखरी चर्म पर जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के प्रेस सचिव हाजी मोहम्मद इमरान दुवारा जमीअत की टीम के साथ सभी धर्मों के धर्म गुरुओं का समर्थन  भी लिया जा रहा है ताकि सभी धर्मों की आवाज़ पर इस काले क़ानून को वापसी में समर्थन मिल सके आज जमीअत की टीम हाजी इमरान की अगवाई में धर्म गुरुओं के निवास पर पोहची और NRC, CAA विरोध में समर्थन प्रपात किआ इस मौके पर बोद्ध धर्म गुरु श्री शाक्य पुत्र भंते सागर जी, दाउदी बौराहा जमात के धर्म गुरु जनाब शेख़ हातिम अली साहब, ईसाई धर्म गुरु डाक्टर फादर साझी, समाज सेवी लज्जा शंकर हरदेनिया जी, समाज सेवी मोहम्मद माहिर,आर के ददोरिया जी, सभी धर्म गुरुओं ने देश विरोधी क़ानून को वापस लिए जाने की सहमति दी इस डोर टू डोर अभियान में आज हाजी मोहम्मद इमरान, मुफ़्ती मोहम्मद राफे, मुजाहिद मोहम्मद खान, हनीफ़ अय्यूबी ने धर्म गुरुओं के हस्ताक्षर लेकर NRC,CAA पर अपना विरोध दर्ज कराया।