इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति की बर्खास्तगी की मांग को लेकर छात्रनेता ने राज्यपाल से की मुलाकात



लखनऊ / इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति रतन लाल हांगलू की बर्खास्तगी की मांग को लेकर मंगलवार को पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह ने पांच छात्राओं के साथ राज्य की गर्वनर आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। ऋचा सिंह ने गर्वनर को ज्ञापन सौंपकर कुलपति के खिलाफ जांच व उन पर कार्रवाई की मांग की है। 


छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह ने कहा- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में महिला उत्पीड़न व छात्रों की असुरक्षा का माहौल है। कुलपति खुद यौन उत्पीड़न के आरोपी हैं। कई प्रोफेसर जो यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे हुए हैं, कईयों पर एफआईआर भी दर्ज है। उनके खिलाफ जांच न करके उन्हें प्रशासनिक पदों पर बैठा दिया गया है। इन्हीं मुद्दों को लेकर राज्यपाल से मुलाकात की है। छात्राओं ने उनसे खुलकर अपनी समस्याएं बताई हैं। 


ऋचा सिंह ने कहा- कुलपति के खिलाफ जो अपनी आवाज मुखर करता है, उस पर झूठे एफआईआर दर्ज करवा दिए जाते हैं। बताया कि, गवर्नर को कई प्रार्थना पत्र भी दिए गए हैं, जो पूर्व में कुलपति को दिए गए थे, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। कुलपति अपने पद का दुरूपयोग कर रहे हैं। विश्वविद्यालय में हालात ऐसे हैं कि, महिला आयोग कुलपति को समन करता है, लेकिन वे उनके खिलाफ आवाज उठाने वालों पर केस लिखवाते हैं। 


पुलिस ने ऋचा को किया था गिरफ्तार


ऋचा सिंह ने दो सप्ताह तक कुलपति के खिलाफ विश्वविद्यालय के गेट पर धरना दिया था। लेकिन बीते 29 दिसंबर को पुलिस ने उन्हें व दो अन्य छात्राओं को धारा 144 के उलंघन के आरोप में हिरासत में ले लिया था।