, बुधवार को होगा महास्नान
होशंगाबाद / नर्मदा में स्नान के लिए श्रद्धालु मंगलवार से ही आ गए हैं। 15 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर श्रद्धालु नर्मदा के विभिन्न घाटों पर डुबकी लगाकर पूजन करेंगे। इस दिन तिल लगाकर स्नान करने का विशेष महत्व होता है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मकर संक्रांति पर 6 अतिरिक्त ट्रेनों का स्टापेज होशंगाबाद स्टेशन पर दिया गया है।
शहर में भारी वाहन रहेंगे प्रतिबंधित
मकर संक्रांति के दिन हजारों लोग नर्मदा में डुबकी लगाने के लिए आते हैं। ऐसे में भारी वाहनों का पूरी तरह घाट पर जाने पर प्रतिबंध रहेगा। तहसीलदार शैलेंद्र बडाेनिया ने बताया हर साल की तरह सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। भारी वाहनों को सेठानीघाट तक नहीं जाने दिया जाएगा। पुलिस बल तैनात रहेगा। मकर संक्रांति पर नगर पालिका द्वारा सेठानीघाट सहित अन्य जगहों पर अलाव जलाए जाएंगे।
6 ट्रेनों का रहेगा स्टॉपेज
12533 पुष्पक एक्सप्रेस 7.21 (सुबह)
17019 जयपुर से हैदराबाद एक्सप्रेस 7.44 (सुबह)
12970 जयपुर से काेयंबटूर एक्सप्रेस 8.40 (सुबह)
12967 मद्रास-जयपुर एक्सप्रेस- 4.17(शाम)
12779 गाेवा एक्स. 5.55 (शाम)
12534 पुष्पक एक्सप्रेस 7.41 (शाम)