'हिंदू का हितैषी कौन' पर बहस छिड़ी तो तृणमूल सांसद ने फोन पर

ॐ नम: शिवाय सुनाकर ‘साबित’ किया ‘हिंदुत्व’



इंदौर / स्मार्ट सिटी के काम देखने आए संसदीय स्थाई समिति के सदस्य वापसी में एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में हिंदुत्व का सच्चा हितैषी कौन है, इसकी बहस में उलझ गए। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी और स्थानीय सांसद शंकर लालवानी के बीच यह बहस थी...



बनर्जी: आप आने में लेट क्यों हो गए? 
दिग्विजय: गोम्मटगिरि चला गया था। सीएम था, तब यहां गोशाला के लिए जमीन दी थी। प्रदेश भर में जमीन दी थी। 
बनर्जी: सही बात है, हिंदुत्व का सारा ठेका उन्होंने (भाजपा) ही ले रखा है क्या? हम भी हिंदू हैं। अच्छा मेरे मोबाइल पर कॉल करो। (कॉल किया तो ॐ नम: शिवाय सुनाई दिया)
बनर्जी: आप जानते हैं दीदी (ममता बनर्जी) रोज एक घंटे पूजा-पाठ करती हैं। ये लोग तो सिर्फ नारे लगाते हैं, जय श्रीराम... । 
दिग्विजय: भाजपाई तो नारा भी अधूरा लगाते हैं, सीता मैया को भूल जाते हैं। इन्हें जय-जय सियाराम का नारा लगाना चाहिए। 
(यह सुन लालवानी सहित सभी मुस्कुरा दिए)
दिग्विजय: 1994 में मैंने सबसे पहले गोसेवा आयोग बनाया था। भाजपा सरकार ने इसे भंग कर दिया (लालवानी की ओर इशारा)। 
लालवानी : हमारी सरकार ने ही गोसेवा आयोग बनाया। 
दिग्विजय: हां, हिंदू सनातन धर्म है, यह सभी का है।


आदर्श रोड व ट्रेंचिंग ग्राउंड देखकर ही लौटी संसदीय समिति


शहरी विकास संबंधी अध्ययन के लिए गठित संसद की स्थायी समिति पहले दौरे पर बुधवार को इंदौर पहुंची। समिति को स्मार्ट सिटी के तीन प्रमुख कार्य बियाबानी की पहली सड़क, सीपी शेखरनगर गार्डन और हरिहरराव होलकर छत्री का दौरा करना था, लेकिन सदस्य 7 करोड़ में तैयार आदर्श रोड और ट्रेंचिंग ग्राउंड ही देखने गए और वहां से सीधे बैठक में चले गए। बैठक में स्वच्छता की तो तारीफ की, पर अमृत और प्रधानमंत्री आवास योजना में पिछड़ने पर सवाल उठाए। 


दिग्विजय-कैलाश में एक-दूसरे को पगड़ी पहनाने की होड़


ग्रेटर कैलाश रोड पर दिग्विजय और कैलाश विजयवर्गीय में एक-दूसरे को अपनी पगड़ी पहनाने की स्पर्धा सी हो गई। हाल ही में विजयवर्गीय ने दिग्विजय को मि. बंटाढार और दिग्विजय ने कैलाश को कलाकार जी बोलकर तंज कसा था।



Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना