हरियाणा में पड़े ओले, पंजाब में आज बूंदाबांदी के आसार



लुधियाना / हिमाचल में गुरुवार को लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा की पर्वत श्रंखलाओं में बर्फ गिरी। वहीं देर शाम शिमला शहर में भी बर्फबारी शुरू हो गई। पंजाब गहरी धुंध की चपेट में रहा।


मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में धुंध के गहराने और कुछ इलाकों में बूंदाबांदी का अलर्ट दिया है। उधर हरियाणा में सोनीपत के गोहाना क्षेत्र के 8 गांवों में भारी ओलावृष्टि हुई। सबसे ज्यादा ओले भैंसवाल कलां, कटवाल, बिलबिलान में गिरे।