
, आप कार्रवाई रोकें
शिवपुरी / मैडम, मेरा बेटा सीआरपीएफ में मेजर है और वह 1900 किमी दूर मिजोरम में पदस्थ है। जब से उसे प्रशासन द्वारा हमारे वैध मकान को हटाने के नोटिस की जानकारी मिली है तब से वह परेशान है। हमारे साथ और लोग भी हैं जिनके पट्टे हैं। इन वैध मकानों को हटाने की कार्रवाई न करें। यह बात शहर के बडौदी हिस्से में निवासरत विमला प|ी बहादुर सिंह यादव ने शिकायत करते हुए कलेक्टर से कही। जिस पर कलेक्टर ने उनके पट्टों की जांच की बात कही।
मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन देते हुए महिला विमला ने कहा कि उसका वैध पट्टा है और तब का है जब बडौदी गांव हुआ करता था। शहर की सीमा में तो वह अब आया है। 40-50 साल से जो लोग गांव में रह रहे हैं आखिर उनके पट्टे को अवैध क्यों माना जा रहा है। आप जांच करा लें। मेरा बेटा अशोक यादव मेजर है और यह सुनकर परेशान है कि वैध होने के बाद भी हमारे मकानों को तोड़ने की कार्रवाई हो रही है। इस पर कलेक्टर अनुग्रहा पी ने महिला को आश्वासन दिया कि वह उनके पट्टों की जांच करालेंगी। इसके बाद जनसुनवाई से बाहर निकलकर महिला ने बताया कि उसकी पहचान सांसद के पी यादव से भी है और उनसे भी इस संबंध में शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि वह कलेक्टर से बात करेंगे। इसके बाद महिला वहां से चली गई। इसके साथ तकरीबन 17 लोगों ने अपने आवेदन वैध मकान होने की बात कहते हुए दिए।
जनसुनवाई
नोटिस से परेशान महिला बोली- सांसद का कहना था वह कलेक्टर से बात करेंगे, कलेक्टर बोलीं- हम जांच कराएंगे
जनसुनवाई में कलेक्टर अनुग्रहा पी से चर्चा करती वार्ड 15 बड़ौदी निवासी विमला यादव।
बहू घर से चली गई, बेटे ने गम में खुदकुशी कर ली, अब तीन बच्चों को कैसे पालूं
ग्राम थरखेड़ा निवासी महिला पार्वती आदिवासी ने बताया कि बेटे ने घर से बहू के चले जाने पर गम में आग लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। अब न बहू है न बेटा। उसकी यह तीन निशानियां मुस्कान, गौरव, सौरभ हैं। जिनका लालन पालन करने के लिए बेटे के राशनकार्ड से अनाज नहीं मिल रहा है। नाती तो जीवित हैं कम से कम कंट्रोल से अनाज तो मिलना चाहिए।मैं इन बच्चों को कैसे पालूं। यह कहते हुए बुजुर्ग महिला की आंखों में आंसू आ गए और कलेक्टर अनुग्रहा पी ने उसके आवेदन पर जांच की बात कही।
सालभर पहले कराई नसबंदी हुई फेल, प|ी फिर से हो गई गर्भवती, तीसरे बालक का हुआ जन्म, मुआवजा दें
नरवर के पास ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत धर्मेंद्र पुत्र मुलायम बाथम ने बताया कि बीते एक साल पहले प|ी की नसबंदी ऑपरेशन 6 दिसंबर 2018 को कराया था। जिसके बाद सब ठीक था। लेकिन प|ी फिर से गर्भवती हो गई। दो लड़के पहले से थे और इसीलिए नसबंदी कराई थी। लेकिन फिर से 7 वे महीने ने बेटे का जन्म हो गया। यह हमारे साथ छलावा हुआ है और अब हमें इसका मुआवजा विभाग को देना चाहिए। इस पर कलेक्टर ने जनसुनवाई में सीएमएचओ को बुलाया जिनके प्रतिनिधि डॉ आशीष व्यास वहां मौजूद थे। जिनसे इस मामले की जांच करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।
नाबालिग बेटी को उठा ले जाने वाली की शिकायत पुलिस सुनती नहीं, थाने के पुलिस कर्मी मुझ पर हंसते हैं
अमोला थाना क्षेत्र में निवासरत एक महिला जनसुनवाई में कलेक्टर अनुग्रहा पी से शिकायत कर बोली कि उसकी नाबालिग बेटी को 7 नवंबर को राजकुमार नाम का लड़का उठा ले गया। जिसकी शिकायत की तो पुलिस में कोई सुनवाई नहीं हुई। दो महीने हो गए। अब जब पुलिस स्टेशन जाती हूं तो पुलिस वाले मुझ पर हंसते हैं। वह कार्रवाई करने के बजाए मेरा मजाक उड़ा रहे हैं। उनसे कार्रवाई को कहो। इस पर महिला को जांच का आश्वासन देकर कलेक्टर ने पत्र एस पी राजेश चंदेल को मार्क कर दिया।
वार्ड 15 बड़ौदी निवासी अतिक्रमण मुहिम के दौरान मकान तोड़े जाने के नोटिस मिलने के बाद कलेक्टर को ज्ञापन देने आए।
अवैध अतिक्रमण न तो हटा रही नपा और न ही हमें सुविधाएं दे रही
वार्ड 36 में आने वाले सर्कुलर रोड और बालाजी गार्डन से आईपीएस झींगुरा तक जाने वाले मार्ग पर हुए अतिक्रमण को हटाने की शिकायत हम कई बार कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिर अतिक्रमण नहीं हटा रहे तो हमें सुविधाएं दो। न पाइप लाइन बिछ रही है और न ही सड़क। आखिर गंदगी के माहौल में कब तक रहें, हर नगर पालिका के प्रतिनिधि और अफसर आश्वासन दे देते हैं, लेकिन काम कोई नहीं करता है। सभी से अपनी शिकायत करके हम थक चुके हैं। इस पर वार्डवासियों का आवेदन लेकर जांच कराने की बात उन्होने कही।
मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन देते हुए महिला विमला ने कहा कि उसका वैध पट्टा है और तब का है जब बडौदी गांव हुआ करता था। शहर की सीमा में तो वह अब आया है। 40-50 साल से जो लोग गांव में रह रहे हैं आखिर उनके पट्टे को अवैध क्यों माना जा रहा है। आप जांच करा लें। मेरा बेटा अशोक यादव मेजर है और यह सुनकर परेशान है कि वैध होने के बाद भी हमारे मकानों को तोड़ने की कार्रवाई हो रही है। इस पर कलेक्टर अनुग्रहा पी ने महिला को आश्वासन दिया कि वह उनके पट्टों की जांच करालेंगी। इसके बाद जनसुनवाई से बाहर निकलकर महिला ने बताया कि उसकी पहचान सांसद के पी यादव से भी है और उनसे भी इस संबंध में शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि वह कलेक्टर से बात करेंगे। इसके बाद महिला वहां से चली गई। इसके साथ तकरीबन 17 लोगों ने अपने आवेदन वैध मकान होने की बात कहते हुए दिए।
जनसुनवाई
नोटिस से परेशान महिला बोली- सांसद का कहना था वह कलेक्टर से बात करेंगे, कलेक्टर बोलीं- हम जांच कराएंगे
जनसुनवाई में कलेक्टर अनुग्रहा पी से चर्चा करती वार्ड 15 बड़ौदी निवासी विमला यादव।
बहू घर से चली गई, बेटे ने गम में खुदकुशी कर ली, अब तीन बच्चों को कैसे पालूं
ग्राम थरखेड़ा निवासी महिला पार्वती आदिवासी ने बताया कि बेटे ने घर से बहू के चले जाने पर गम में आग लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। अब न बहू है न बेटा। उसकी यह तीन निशानियां मुस्कान, गौरव, सौरभ हैं। जिनका लालन पालन करने के लिए बेटे के राशनकार्ड से अनाज नहीं मिल रहा है। नाती तो जीवित हैं कम से कम कंट्रोल से अनाज तो मिलना चाहिए।मैं इन बच्चों को कैसे पालूं। यह कहते हुए बुजुर्ग महिला की आंखों में आंसू आ गए और कलेक्टर अनुग्रहा पी ने उसके आवेदन पर जांच की बात कही।
सालभर पहले कराई नसबंदी हुई फेल, प|ी फिर से हो गई गर्भवती, तीसरे बालक का हुआ जन्म, मुआवजा दें
नरवर के पास ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत धर्मेंद्र पुत्र मुलायम बाथम ने बताया कि बीते एक साल पहले प|ी की नसबंदी ऑपरेशन 6 दिसंबर 2018 को कराया था। जिसके बाद सब ठीक था। लेकिन प|ी फिर से गर्भवती हो गई। दो लड़के पहले से थे और इसीलिए नसबंदी कराई थी। लेकिन फिर से 7 वे महीने ने बेटे का जन्म हो गया। यह हमारे साथ छलावा हुआ है और अब हमें इसका मुआवजा विभाग को देना चाहिए। इस पर कलेक्टर ने जनसुनवाई में सीएमएचओ को बुलाया जिनके प्रतिनिधि डॉ आशीष व्यास वहां मौजूद थे। जिनसे इस मामले की जांच करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।
नाबालिग बेटी को उठा ले जाने वाली की शिकायत पुलिस सुनती नहीं, थाने के पुलिस कर्मी मुझ पर हंसते हैं
अमोला थाना क्षेत्र में निवासरत एक महिला जनसुनवाई में कलेक्टर अनुग्रहा पी से शिकायत कर बोली कि उसकी नाबालिग बेटी को 7 नवंबर को राजकुमार नाम का लड़का उठा ले गया। जिसकी शिकायत की तो पुलिस में कोई सुनवाई नहीं हुई। दो महीने हो गए। अब जब पुलिस स्टेशन जाती हूं तो पुलिस वाले मुझ पर हंसते हैं। वह कार्रवाई करने के बजाए मेरा मजाक उड़ा रहे हैं। उनसे कार्रवाई को कहो। इस पर महिला को जांच का आश्वासन देकर कलेक्टर ने पत्र एस पी राजेश चंदेल को मार्क कर दिया।
वार्ड 15 बड़ौदी निवासी अतिक्रमण मुहिम के दौरान मकान तोड़े जाने के नोटिस मिलने के बाद कलेक्टर को ज्ञापन देने आए।
अवैध अतिक्रमण न तो हटा रही नपा और न ही हमें सुविधाएं दे रही
वार्ड 36 में आने वाले सर्कुलर रोड और बालाजी गार्डन से आईपीएस झींगुरा तक जाने वाले मार्ग पर हुए अतिक्रमण को हटाने की शिकायत हम कई बार कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिर अतिक्रमण नहीं हटा रहे तो हमें सुविधाएं दो। न पाइप लाइन बिछ रही है और न ही सड़क। आखिर गंदगी के माहौल में कब तक रहें, हर नगर पालिका के प्रतिनिधि और अफसर आश्वासन दे देते हैं, लेकिन काम कोई नहीं करता है। सभी से अपनी शिकायत करके हम थक चुके हैं। इस पर वार्डवासियों का आवेदन लेकर जांच कराने की बात उन्होने कही।