ग्वालियर एग्रीकल्चर कॉलेज में छात्राें ने की तालाबंदी

, चक्काजाम के साथ टायर जलाए



ग्वालियर / एग्रीकल्चर कॉलेज के हॉस्टल में बुधवार रात बाहरी लोगों के आने और हंगामा करने से छात्र बिफर गए। बाहरी लोगों से छात्रों का विवाद हुआ। इसके बाद छात्र रात में ही कॉलेज के डीन के घर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी लेकिन कॉलेज के सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को अंदर नहीं आने दिया।


रातभर परेशान रहे छात्रों की बात सुनने के लिए गुरुवार सुबह भी प्रबंधन का कोई अधिकारी नहीं आया तो छात्र आक्रोशित हो गए। उन्होंने सुबह 10.30 बजे तालाबंदी शुरू की और 12 बजे रेसकोर्स रोड पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान छात्रों ने टायर जलाए तथा आग में अपने कपड़े भी जला दिए और अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन करने लगे।


छात्रों को समझाने के लिए पुलिस के साथ डीन डॉ. जेपी दीक्षित पहुंचे लेकिन छात्रों ने उनकी बात नहीं सुनी। इसके बाद राजमाता विजयाराजे सिंधिया एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एसके राव पहुंचे। उन्हाेंने डीन डॉ. जेपी दीक्षित से कहा कि जो छात्र बाहरी लोगों को ला रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके बाद मामला शांत हुआ।