गणतंत्र दिवस की तैयारी की बैठक में जनप्रतिनिधि व कई विभाग प्रमुख रहे नदारद





बल्देवगढ़ / 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर जनपद के बीआरसी भवन में बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम प्रमोद सिंह गुर्जर ने की, लेकिन बैठक में कई विभाग प्रमुख व जनप्रतिनिधि नदारद रहे।

अनुपस्थित विभाग प्रमुखों को एसडीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम प्रमोद सिंह गुर्जर ने जनपद सीईओ, नगर परिषद व पुलिस विभाग सहित शिक्षा विभाग को दायित्व सौंपा। सभी विभाग प्रमुखों को दायित्व सौंपते हुए हिदायत जारी की और कहा कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यालयों में सुबह 7.30 पर झंडा रोहण करेंगे। इसके पूर्व संध्या पर सभी विभागों को कार्यालयो में रोशनी करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा मुख्य समारोह के पूर्व बस स्टैंड से विद्यालयों द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों से रैली निकाली जाएगी, जो कि 8.30 पर जनपद कार्यालय पहुंचेगी और झंडारोहण कार्यक्रम होगा। इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी और पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। इस अवसर पर जनपद सीईओ प्रभात कुमार मिश्रा खरगापुर, तहसीलदार जन्मेजय मिश्रा, तहसीलदार कमलेश कुशवाह, बीआरसीसी आरएल पाराशर, विकास खंड शिक्षा अधिकारी सीएल कुम्हार, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य पीके जैन, आईटीआई प्राचार्य डीडी अहिरवार, महिला बाल विकास अधिकारी महेश दोहरे, थाना प्रभारी बृजेश कुमार कहार, संजय जैन, कुदरत उल्ला बेग, हरिश्चंद्र यादव, हेमंत शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।