, माताओं के लिए बदबूदार और बैक्टीरिया से भरा वार्ड
होना तो नहीं चाहिए, क्योंकि मेल डालते ही कंपनी का कर्मचारी सुधारने के लिए पहुंच जाता है। यदि इसके बाद भी खराब है तो में कल ही वार्ड प्रभारी से जवाब मांगता हूं।
हां गंदा हो सकता है, क्योंकि सभी वार्ड नए भवन में शिफ्ट हो गए हैं। इसके साथ ही वार्ड की इंचार्ज नर्स भी छुट्टी पर हंै। मैं कल ही मेट्रन के साथ जाकर वार्ड का भ्रमण करते हुए साफ करवाता हूं।
हां इस वार्ड के लिए चार डॉक्टर सहित 20 नर्सिंग स्टाफ को लगाया गया है, ताकि नवजात बच्चों के इलाज में कमी न रहे।
वार्ड के हॉल में दवाओं के कार्टून होना तो नहीं चाहिए, यदि हैं तो सुबह ही इंचार्ज से उन्हें हटवाता हूं।
छतरपुर / जिला अस्पताल में नवजात शिशुओं अाैर बच्चों का इलाज भगवान भरोसे है। मॉर्डन एसएनसीयू में 21 वार्मर हैं। इसमें से 4 वार्मर खराब पड़े हुए हैं। जो 17 वार्मर चालू हालत में हैं उन पर 36 बच्चे भर्ती हैं। ऐसे में डॉक्टर अाैर नर्सिंग स्टाफ को एक-एक वार्मर में दो-दो शिशुओं को भर्ती करते हुए इलाज करना पड़ रहा है। इससे बुरी हालत उन माताओं की है, जिनके बच्चे इस वार्ड में भर्ती हैं। इन बच्चों की माताअाें के लेटने के लिए बने वार्ड में गंदगी अाैर बैक्टीरिया का बाेलबाला है। इस कारण अधिकांश महिलाएं अाैर परिजन वार्ड के बाहर या फिर जमीन पर पड़े रहते हैं।
जिला अस्पताल में रोज 100 से अधिक नवजात शिशु अाैर छोटे-छोटे बच्चे इलाज के लिए आते हैं। एसएनसीयू में 21 वार्मर हैं, जिसमें से 4 वार्मर खराब पड़े हुए हैं। इन बच्चों की देखभाल के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा 20 लोगों का नर्सिंग स्टाफ यहां स्वीकृत किया गया है।
जब यहां भर्ती होने वाले बच्चों की संख्या 60 से 70 तक पहुंच जाती है, तब बच्चांे काे इलाज मिल पाना मुश्किल हो जाता है। इसी कारण जिले में शिशु मृत्युदर का अांकड़ा अधिक है। जिले में प्रति एक हजार 0 से एक माह तक शिशुओं में से 63 की मौत हो रही है। वहीं एक माह से 5 वर्ष तक के एक हजार बच्चों में 79 बच्चों की मौत हो रही है। यह स्थिति इसलिए गंभीर है कि हाल ही में कोटा राजस्थान में बड़ी संख्या में हुई बच्चों की मौत की वजह से चिकित्सा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गए हैं।
एसएनसीयू के अंदर ही दवाअाें का भंडार
एसएनसीयू वार्ड में दाे हाॅल हैं। एक हॉल तो बच्चों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है, इसमें बच्चों का इलाज चल रहा है। वहीं दूसरे हॉल के एक हिस्से में शिशु भर्ती हैं साथ ही दवाओं के कार्टून रखे हुए हैं। इन कार्टूनों से इन बच्चों को इन्फेक्शन फैलने का खतरा बना हुआ है। एसएनसीयू वार्ड में डॉक्टर के चार पद स्वीकृत हैं, चाराें पद भरे हुए हैं। वार्ड इंचार्ज डॉक्टर डॉ. एनके बरुआ को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही डाॅ. ऋषि द्विवेदी, डाॅ. सुदीप जैन अाैर डाॅ. श्वेता चौरसिया पदस्थ हैं।
हां गंदा हो सकता है, क्योंकि सभी वार्ड नए भवन में शिफ्ट हो गए हैं। इसके साथ ही वार्ड की इंचार्ज नर्स भी छुट्टी पर हंै। मैं कल ही मेट्रन के साथ जाकर वार्ड का भ्रमण करते हुए साफ करवाता हूं।
हां इस वार्ड के लिए चार डॉक्टर सहित 20 नर्सिंग स्टाफ को लगाया गया है, ताकि नवजात बच्चों के इलाज में कमी न रहे।
वार्ड के हॉल में दवाओं के कार्टून होना तो नहीं चाहिए, यदि हैं तो सुबह ही इंचार्ज से उन्हें हटवाता हूं।
छतरपुर / जिला अस्पताल में नवजात शिशुओं अाैर बच्चों का इलाज भगवान भरोसे है। मॉर्डन एसएनसीयू में 21 वार्मर हैं। इसमें से 4 वार्मर खराब पड़े हुए हैं। जो 17 वार्मर चालू हालत में हैं उन पर 36 बच्चे भर्ती हैं। ऐसे में डॉक्टर अाैर नर्सिंग स्टाफ को एक-एक वार्मर में दो-दो शिशुओं को भर्ती करते हुए इलाज करना पड़ रहा है। इससे बुरी हालत उन माताओं की है, जिनके बच्चे इस वार्ड में भर्ती हैं। इन बच्चों की माताअाें के लेटने के लिए बने वार्ड में गंदगी अाैर बैक्टीरिया का बाेलबाला है। इस कारण अधिकांश महिलाएं अाैर परिजन वार्ड के बाहर या फिर जमीन पर पड़े रहते हैं।
जिला अस्पताल में रोज 100 से अधिक नवजात शिशु अाैर छोटे-छोटे बच्चे इलाज के लिए आते हैं। एसएनसीयू में 21 वार्मर हैं, जिसमें से 4 वार्मर खराब पड़े हुए हैं। इन बच्चों की देखभाल के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा 20 लोगों का नर्सिंग स्टाफ यहां स्वीकृत किया गया है।
जब यहां भर्ती होने वाले बच्चों की संख्या 60 से 70 तक पहुंच जाती है, तब बच्चांे काे इलाज मिल पाना मुश्किल हो जाता है। इसी कारण जिले में शिशु मृत्युदर का अांकड़ा अधिक है। जिले में प्रति एक हजार 0 से एक माह तक शिशुओं में से 63 की मौत हो रही है। वहीं एक माह से 5 वर्ष तक के एक हजार बच्चों में 79 बच्चों की मौत हो रही है। यह स्थिति इसलिए गंभीर है कि हाल ही में कोटा राजस्थान में बड़ी संख्या में हुई बच्चों की मौत की वजह से चिकित्सा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गए हैं।
एसएनसीयू के अंदर ही दवाअाें का भंडार
एसएनसीयू वार्ड में दाे हाॅल हैं। एक हॉल तो बच्चों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है, इसमें बच्चों का इलाज चल रहा है। वहीं दूसरे हॉल के एक हिस्से में शिशु भर्ती हैं साथ ही दवाओं के कार्टून रखे हुए हैं। इन कार्टूनों से इन बच्चों को इन्फेक्शन फैलने का खतरा बना हुआ है। एसएनसीयू वार्ड में डॉक्टर के चार पद स्वीकृत हैं, चाराें पद भरे हुए हैं। वार्ड इंचार्ज डॉक्टर डॉ. एनके बरुआ को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही डाॅ. ऋषि द्विवेदी, डाॅ. सुदीप जैन अाैर डाॅ. श्वेता चौरसिया पदस्थ हैं।