, कोई भी कर सकता है दुरुपयोग
नागदा / आपने जाति, मूल निवासी, आय प्रमाण-पत्र और बीपीएल के लिए आवेदन के साथ जो दस्तावेज दिए हैं, उनका कभी भी दुरुपयोग हो सकता है। वजह आपके द्वारा विभिन्न प्रमाण-पत्रों के लिए दिए गए दस्तावेजों को प्रशासनिक अमले ने सुरक्षित रखने की बजाए लापरवाहीपूर्वक एसडीएम कार्यालय की छत पर कबाड़ में डाल दिया है। इन्हें कोई भी असामाजिक तत्व या शातिर व्यक्ति आसानी से चुराकर इनका दुरुपयोग कर सकता है।
एसडीएम कार्यालय की छत पर जाने का रास्ता खुला है और यहां आने-जाने पर कोई रोक-टोक भी नहीं है। बता दें कि यह पहली बार नहीं हुआ है, इसके पहले 2015 में भी प्रशासनिक अमले ने ऐसी ही भूल की थी, जब अधिकारियों के संज्ञान में मामला आया था, तब इन दस्तावेजों को सुरक्षित कराया गया था, ताकि कोई इनका दुरुपयोग न कर सके। प्रशासनिक अमले ने यह भूल अब दोबारा की है।
अपील होने पर रिकॉर्ड ही नहीं होगा उपलब्ध
कबाड़ में डाले गए आवेदनों में बीपीएल के आवेदन भी शामिल है। ऐसे में अगर आवेदनकर्ता एसडीएम कार्यालय से असंतुष्ट होकर कलेक्टोरेट में अपील करता है और वहां इन दस्तावेजों की जरूरत होगी तो रिकॉर्ड भी उपलब्ध नहीं हो सकेगा। वहीं अगर कोई आवेदनकर्ता उसके आवेदन की स्थिति जानने के लिए नकल की मांग करता है तो वह भी उपलब्ध नहीं हो पाएगा। वजह कबाड़ में रखे दस्तावेज चूहे कुतर रहे हैं तो बारिश की सीलन से कागज खराब भी हो चुका है।
रिकॉर्ड रूम में जगह ही नहीं, कहां रखेंगे दस्तावेज
नाम नहीं छापने की शर्त पर कर्मचारियों ने बताया कि तहसील परिसर में रिकॉर्ड रूप की हालात काफी खराब हो रही है। रिकॉर्ड रूम में प्रत्येक गांव के खसरा बी-वन सहित अन्य दस्तावेज रखे हुए हैं। हालात यह है कि जाति प्रमाण-पत्र के दस्तावेज रखने की जगह तक नहीं है। उसके लिए भी अलग कमरे में रैक पर व्यवस्था की गई है। कमरा उपलब्ध नहीं होने की वजह से ही इन दस्तावेजों को छत पर रखा गया है।
यह हो सकता है दुरुपयोग
कूड़े की तरह रखे दस्तावेजों में मूल व आय प्रमाण-पत्र की प्रति भी शामिल है। वहीं आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, पेनकार्ड और फोटो भी लगा हुआ है। ऐसे में अगर कोई आपराधिक प्रवृत्ति या शातिर व्यक्ति इन दस्तावेजों को हासिल कर लेता है तो अपराध के लिए इन दस्तावेजों का उपयोग आसानी से कर सकेगा, क्यांेकि इन दस्तावेजों पर बाकायदा आवेदनकर्ता के हस्ताक्षर भी है।
रिकॉर्ड रूम में रखवाएंगे
छत पर अगर इस तरह के कोई दस्तावेज रखे तो उन्हें रिकार्ड रूम में सुरक्षित कराया जाएगा।
विनोद शर्मा, तहसीलदार, नागदा