एंबुलेंस किराए पर लेकर हथियार रखे, इंदौर से बारां लाते हुए 4 तस्कर गिरफ्तार

; 11 पिस्टल, 3 कट्टे, 4 कारतूस बरामद



झालावाड़ / मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से दवा खरीदकर लाने के बहाने बारां से एंबुलेंस किराए पर ली गई। बाद में इसमें हथियार भरकर बारां में सप्लाई देने के लिए रवाना हुए। लेकिन झालावाड़ पुलिस ने मंडावर थाना क्षेत्र के तीनधार-मंडावर मार्ग पर एंबुलेंस काे राेककर चार तस्कराें काे पकड़ लिया। तलाशी में 11 पिस्टल, 3 देसी कट्टे और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए। इनमें से 4 पिस्टल पर मेड इन यूएसए लिखा है।


आराेपियाें में बारां जिले के छबड़ा के पचपाड़ा का फौजमल मीणा, छबड़ा बाहरी दरवाजे निवासी हंसराज कुशवाह, छबड़ा चाचाैड़ा दरवाजा निवासी कस्तूर काेली और छबड़ा क्षेत्र के रामपुरिया गांव निवासी चालक माेरपाल मीणा शामिल है। तस्करों ने खुलासा किया कि वे पंचायत चुुनाव के मद्देनजर ये हथियार बेचने बारां जा रहे थे। बदमाशों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस अब इन तस्करों के नेटवर्क की तलाश कर रही है।


झालावाड़ एसपी राममूर्ति जाेशी ने बताया कि स्पेशल टीम को एंबुलेंस में हथियार तस्करी किए जाने की सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। इसके लिए करीब 15 दिन तक स्पेशल टीम ने तस्करों की मुखबिरी कराई। बुधवार को तीनधार-मंडावर मार्ग पर नाकाबंदी कराई गई। लेकिन तस्कर नाकाबंदी तोड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर इन्हें पकड़ लिया।



Popular posts
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
जौरासी आतरी तिराहे के पास लगे जंगल के ऊपर किसी अज्ञात की लाश
Image
कुख्यात गुर्जर गैंग का 5 हजार का इनामी डकैत हथियार सहित गिरफ्तार
Image
अमन का पैग़ाम देने वाले हज़रत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image