एक को पकड़ा तो दूसरा भागने लगा

, तलाशी ली तो पता चला कमर पर कपड़ा बांधकर छिपा रखे थे सोने के बिस्किट



खंडवा / गाेवा एक्सप्रेस से पकड़े गए लूट, चोरी व ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के आरोपी माल खपाने और छुपाने में शातिर थे। पकड़े गए सभी आरोपी भोपाल के निवासी है। उनके पास अन्य प्रमाण पत्रों के साथ प्रेस का कार्ड भी मिला है। पकड़े गए आरोपियों में अबू हैदर पिता हाजी अली संजय नगर भोपाल, मेंहदी हसन इमामबाड़ा भोपाल, सादिक पिता रफीक खान संजय नगर भोपाल, और हसन पिता आजम सैयद रेलवे स्टेशन भोपाल शामिल हैं। पुलिस ने बुधवार को इन आरोपियों को रेलवे स्टेशन से पकड़ा था।


स्टेशन पर जब उन्हें पुलिस ने उतारकर तलाशी ली तो पेंट के भीतर कमर से लिपटे कपड़े में सोने के बिस्किट मिले। आरोपियों ने सोने को छुपाने के लिए ऊपर से पेंट पहन रखी थी। उनकी हेल्थ के कारण कमर में लिपटे हुए कपड़े ऊपर से दिखाई नहीं दे रहे थे। इधर, जब खंडवा स्टेशन पर ट्रेन रूकी तो गोवा एक्सप्रेस के एसी ए-1 कोच के सीट नंबर-4, 6,9 व 10 पर बैठे आरोपियों को पकड़ा। कोच की निचली सीट पर बैठे आरोपी को जैसे ही पुलिस ने पकड़ा वैसे ही उपर की सीट पर बैठा आरोपी कूदकर भागने लगा। जिसे कोच में ही जवानों ने दबोचकर ट्रेन से उतारा।


स्टेशन पर ही आरोपियों के एक-एक बैग का वीडियो से किया मिलान
पुलिस ने स्टेशन पर ही एक-एक बैग को कर्नाटक पुलिस द्वारा भेजे फुटेज से मिलान किया अाैर खोलकर देखा। इधर, बुधवार को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर प्रदेश व देश के प्रमुख शहरों में लूट, चोरी व ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ने के लिए एक घंटे पहले स्टेशन पर पुलिस पहुंची। गोवा एक्सप्रेस दोपहर 3.27 बजे पर प्लेटफार्म नंबर-2 पर जैसे पहुंची सादी वर्दी में तैनात पुलिस के जवान और अधिकारी एसी ए-1 कोच के दोनों दरवाजों से चढ़ गए।


एसपी बोले- सटीक नहीं हो सकी जब्त माल के रकम की गणना
डॉ.शिवदयाल सिंह ने कहा आरोपियों ने पूछताछ में दिल्ली, वाराणसी, चेन्नई, बैंगलौर, हैदराबाद, जयपुर, गोवा सहित अन्य शहरों में चार दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज होने की बात कबूली है। पूछताछ में और मामले सामने आएंगे। आरोपियों से लगभग दो करोड़ रुपए कीमत का सोना, नग व अमेरिकन डायमंड, सोने व चांदी की अंगूठियों सहित 1.5 लाख नगद बरामद किया। हालांकि अभी तक हमारे पास जो लोग थे वे नग व अमेरिकन डायमंड सहित सोने-चांदी के अंगूठियों की कीमत का आंकलन नहीं कर पाए।


सिविल पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी ने की कार्रवाई
सिविल पुलिस के आरआई राहुल देवलिया, टीआई पदमनगर पुष्पेंद्रसिंह राठौर, आरपीएफ के एसआई प्रवीण मालवीय, एएसआई गणेश कुमरावत, हमीद तड़वी, हेड कांस्टेबल नागेश राव, रितेश कुशवाहा, दीपेंद्र सोलंकी, जीआरपी के एएसआई भोलासिंह बघेल, विनोद त्रिपाठी, आरक्षक राम अवतार, पुष्पेंद्र सहित अन्य जवान शामिल रहे।


भुसावल से अनुमति लेने के बाद रूकी ट्रेन, 11 मिनट बाद रवाना
गोवा एक्स. को स्टेशन पर निर्धारित समय से ज्यादा रोकने के लिए स्टेशन मैनेजर तैयार नहीं हुए। इसके बाद सेंट्रल रेलवे भुसावल मंडल से पदमनगर थाना टीआई ने आवेदन देकर समय मांगा। ट्रेन स्टेशन पर 5 मिनट की जगह 6 मिनट ज्यादा कुल 11 मिनट तक खड़ी रही।



Popular posts
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना
प्रशासन ने सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खोला बाजार, व्यापारी नहीं चाहते खोलना
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image