धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ



अजमेर / राजस्थान आयुर्वेद संयुक्त संघर्ष नर्सेज एसोसिएशन के बैनर तले पिछले एक सप्ताह से चल रहे धरना विरोध प्रदर्शन का कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है। भर्ती की मांग को लेकर जोधपुर विश्वविद्यालय गया शिष्टमंडल भी वापस बैरंग लौट आया।


भर्ती प्रक्रिया पूरी किए जाने की मांग को लेकर सोमवार को हड़ताली आयुष नर्सेज ने आयुर्वेद निदेशालय के मुख्य गेट के बाहर विरोध जताते हुए सद्बुद्धि यज्ञ किया। सरकार व विभाग को सद्बुद्धि दिए जाने को लेकर बेरोजगार आयुष ने पूजा पाठ करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताया। भर्ती को लेकर मंगलवार से आयुष नर्सेज अनशन पर बैठेंगे।


आयुर्वेद नर्सेज के नियमित चार सौ पदों पर भर्ती की मांग व वरीयता सूची जारी किए जाने की मांग को लेकर बेरोजगार आयुष नर्सेज का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है। नर्सेज की कमी के कारण औषधालय व अस्पतालों पर ताले लगे गए हैं। दूसरी ओर इस मामले में ढिलाई बरती जा रही है। प्रदेशाध्यक्ष धनुष राम व प्रदेश महासचिव राजीव कुमार ने वरीयता सूची जारी करने की मांग करते हुए बेरोजगार आयुर्वेद नर्सेज को नियुक्ति दिए जाने की मांग की।