चौराहे पर ट्रक और बोलेरो पिकअप के बीच जोरदार टक्कर

, दो की मौत और 10 लोग घायल


नागपुर / शहर के म्हालगी नगर चौक में मंगलवार सुबह 7 बजे एक भीषण दुर्घटना हुई है। यहां एक ट्रक ने बोलेरो पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में दो लोगों की मौत और 10 लोग घायल हो गए हैं। यह दुर्घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सभी घायलों का इलाज नागपुर के सरकारी हॉस्पिटल में जारी है।


मृतकों में मध्यप्रदेश के ढाभा के रहने वाले राहुल बंसी बंजारा(25) और परपड़ा के भैरूलाल कारूलाल गौड़ शामिल हैं। इस दुर्घटना में मध्यप्रदेश के ही खरड़ावड़ा के रहने वाले जगदीश दुर्गा बंजारा, फकीरा बाबूखान, गोपाल चेतान सिंह, बबलू बंजारा, विनोद मानगु बंजारा, जगदीश बंसी चावड़ा, अनिल जगदीश गौड़, तेजराम सब्बा बंजारा, जगदीश तेजराम बंजारा और नरसिंह कनीराम गराशा घायल हुए हैं। 


जानकारी के अनुसार, बोलेरो ड्राइवर फकीर बाबूखान परसोड़ी खापरी नाका से जाते हुए म्हालगी नगर चौक में जिसे ही पहुंचे एक ओर से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो काफी दूर जा गिरी और इसमें सवार कई लोग घायल हो गए।