चलती गाड़ी में बढ़ी गर्भवती महिला की पीड़ा तो स्टाफ ने एंबुलेंस के अंदर ही कराया प्रसव





 

दतिया / ग्राम चकहथलई निवासी एक महिला को एंबुलेंस के अंदर राह चलते जब अधिक पीड़ा होने लगी तो एंबुलेंस के स्टाफ ने दतिया-दिनारा रोड पर कपाली आश्रम के पास गाड़ी रोककर सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार ग्राम चकहथलई निवासी भारती प|ी नरेश अहिरवार को सुबह 9 बजे से ही प्रसव पीड़ा हो रही थी। लेकिन कुछ देर तक परिजन टालते रहे। लेकिन जब पीड़ा अधिक बढ़ गई तो सुबह 10.16 बजे 108 को कॉल किया गया। कुछ देर में ही जिगना से 108 चकहथलई गांव पहुंची और आरती व उसके परिजन को एंबुलेंस में बैठाकर अस्पताल के लिए रवाना हुई। एंबुलेंस 15 किमी ही चली थी कि दतिया शहर के नजदीक कपाली आश्रम के पास भारती अहिरवार दर्द की वजह से जोर जोर से चिल्लाने लगी। यह देख एंबुलेंस ड्राइवर दीपक गौड़ ने गाड़ी रोक दी। इसके बाद ईएमटी महेश राजपूत ने एंबुलेंस के अंदर भारती का प्रसव कराया। भारती ने 11.25 बजे स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद दोनों को स्वस्थ हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।