चाइना डोर के खिलाफ जनांदोलन, पुलिस के भी तेवर कड़े



बरनाला / गंभीर नुकसान को देखते हुए प्लास्टिक डोर यानी चाइना डोर के खिलाफ जनांदोलन आकार लेने लगा है। बरनाला में तीन सामाजिक संगठनों के बाद एक स्कूल भी इस लड़ाई में कूद पड़ा है। एक संगठन संगरूर में सामने आया है। पुलिस ने भी अपने तेवर कड़े कर लिए हैं। वह चाइना डोर विक्रेताओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) के अंतर्गत मामला दर्ज करने पर विचार कर रही है।


चाइना डोर के खिलाफ अभियान में संगरूर में समाजसेवी संस्था शहीद भगत सिंह एंटी ड्रग फाउंडेशन के पंजाब प्रधान सुखबीर सिंह सुखी और जिला प्रधान प्रवीण पोहाल ने कहा, वे कई दिनों से बच्चों के हाथ में प्लास्टिक डोर देख रहे हैं। पिछले वर्षों में शहर में कई हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद सख्ती नहीं की जा रही है। ऐसे में फाउंडेशन बुधवार को डीसी को ज्ञापन देंगे। सुखी ने इस जानलेवा डोर के कारोबारियों पर गैरइरादतन हत्या के प्रयास की धारा में मामला करने की वकालत की।


बरनाला में प्रोग्रेसिव सीनियर सिटीजन सोसायटी, सामाजिक समरसता मंच, सूर्यवंशी खत्री सभा जुड़ चुके हैं। सूर्यवंशी खत्री सभा के प्रधान सुखबिंदर सिंह भंडारी कहते हैं कि प्लास्टिक डोर रखने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत पर्चा दर्ज किया जाता है, जिसमें मौके पर ही जमानत मिल जाती है। यह धारा सीआरपीसी की धारा 144 के उल्लंघन के कारण लगाई जाती है।


धारा 144 जिला मजिस्ट्रेट कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए समय-समय पर लागू करते रहते हैं। खैर, इस डोर को विशेष कानून के तहत लाया जाए, जिसमें तीन महीने तक जमानत नहीं हो सके। संगरूर के एसएसपी डॉ. संदीप गर्ग का कहना है कि चाइना डोर के विक्रेताओं के खिलाफ धारा 308 लगाने के लिए कानूनी राय ली जा रही है। 


रामनगर बस्ती, नाभा गेट, सुनामी गेट में चाइना डोर के अड्‌डे


29 जनवरी को बसंत पंचमी है। इस दिन विशेषकर युवा जमकर पतंगबाजी करते हैं। वैसे, इससे पहले से ही पतंगबाजी शुरू हो जाती है और चाइना डोर संगरूर जिले के बाजार में सहज उपलब्ध है। पिछले चार दिनों में धूरी और अहमदगढ़ में बरामद कर इसका कारोबार करने वालों क्रमश: मनदीप कुमार व नरेश कुमार पर मामले दर्ज किए गए हैं। संगरूर में भी बिक रही है। दुकानदार इस डोर को दुकानों पर रखने के बजाय अपने ठिकानों पर छिपाकर बेच रहे हैं।


पता चला है कि शहर के कई हिस्सों में अस्थायी दुकानें खुल गई हैं। बाहरी कारोबारी भी इन दिनों यहां डेरा लगा लेते हैं। यह स्थिति तब है जब प्रशासन ने 9 मार्च 2020 तक इस डोर की बिक्री, इस्तेमाल और स्टोर पर पाबंदी लगा रखी है। सूत्रों के अनुसार, राम नगर बस्ती, नाभा गेट, सुनामी गेट और भगत सिंह चौक से चाइना डोर की डिलीवरी की जा रही है। एक गट्टू की कीमत 400 रुपए से लेकर 1200 रुपए तक वसूल की जा रही है। डोर का ऑर्डर बुक कर ग्राहक के घर डिलीवर की जाती है।



Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना