शिवपुरी / सेना भर्ती रैली देने आए दो युवक दौड़ते समय गिर गए। इससे पैर की हड्डी टूट गई। घायलों को इलाज के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से दोनाें को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। सेना भर्ती में दौड़ते समय ज्ञानेंद्र (21) पुत्र रामसहाय सिंह रावत निवासी ग्वालियर व सौरभ (20) पुत्र सुघर सिंह तोमर पोरसा मुरैना गिर पड़े, जिससे दोनों के पैर की हड्डी फैक्चर हो गई। इससे पहले छतरपुर का युवक भी दौड़ते समय गिर पड़ा था। भर्ती रैली के दौरान करीब छह-सात युवक घायल हुए हैं।
फिजीकल ग्राउंड में 95 लाख खर्च से बने ट्रैक को लेकर उठे सवाल
प्रदेश का एक मात्र फिजीकल कॉलेज शिवपुरी में है। यहां ग्राउंड समतल कराने सहित ट्रैक बनाने के लिए 95 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। सेना भर्ती रैली में दौड़ के दौरान युवाओं के गिरकर घायल होने की घटनाएं लगातार सामने आने के कारण ट्रैक को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार ट्रैक पानी की टंकी की तरफ से ऊंचा-नीचा है, जिसकी टॉप ड्रेसिंग की जरूरत है, लेकिन सेना भर्ती रैली के दौरान यह संभव नहीं हो पाएगा।