भारत भवन परिसर में जल्द बनेगा कलाग्राम

, 5 साल से अटका था यह प्रोजेक्ट






 

भोपाल / भारत भवन में कलाग्राम बनाए जाने का कार्य एक बार फिर तेजी पकड़ चुका है। दरअसल तीन दिन पहले मंत्रालय में मुख्यमंत्री के साथ हुई भारत भवन प्रबंधन की समीक्षात्मक बैठक में सीएम ने प्रबंधन को कलाग्राम बनाए जाने संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए। निर्देश मिलते ही भारत भवन के अफसरों ने तेजी दिखाई और कलाग्राम के लिए चिह्नित की गई लगभग 1.10 एकड़ जमीन के अलॉटमेंट के लिए मंगलवार को फाइल नगरीय प्रशासन विभाग को भेजने की पूरी तैयारी कर ली है।

नगरीय प्रशासन विभाग से जमीन अलॉटमेंट होने के बाद कलाग्राम की डीटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी और उसके बाद लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़े कलाग्राम के बनने का कार्य शुरू होगा। भारत भवन के सीईओ प्रेमशंकर शुक्ला ने बताया कि नगरीय प्रशासन विभाग से जमीन अलॉटमेंट होने की तारीख से लगभग छह माह में कलाग्राम आकार ले लेगा।

शहर में कला संस्कृति से जुड़ी गतिविधियों को गति देने और राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के उद्देश्य से भारत भवन में कलाग्राम स्थापित करने के लिए इसकी परिकल्पना वर्ष 2013-14 में हुई थी। उसके बाद भारत भवन प्रबंधन ने जगह चिह्नित कर जमीन अलॉटमेंट के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन जमीन अलॉटमेंट नहीं हो सकी थी।

ये भी होगा खास

ओपन थिएटर: भारत भवन के सीईओ प्रेम शंकर शुक्ला ने बताया कि युवा कलाकारों के लिए ओपन थिएटर होगा। जहां वे कविता, गीत-संगीत, बैंड आदि की प्रस्तुति देंगे।


स्कल्पचर गार्डन: कलाग्राम में स्कल्पचर गार्डन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसमें कलाकार यहीं रहकर स्कल्पचर तैयार करेंगे।


आर्ट वर्क स्टूडियो: इसमें तीन-चार आर्ट वर्क स्टूडियो बैंबू से तैयार किए जाएंगे। यहां नजातीय कलाकार अपनी कला को साकार करेंगे।