, जमा न करने पर करेंगे कुर्की
खरगोन / नगर पालिका टैक्स नहीं भरने वालों को आने वाले दिनों में कुर्की का सामना करना पड़ सकता है। नपा के राजस्व विभाग ने अफसरों ने 235 बड़े बकायादाराें को नोटिस देकर कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया है। नपा शहरवासियाें से संपत्तिकर, समेकितकर, जलकर, दुकान किराया, शिक्षा उपकर, नगरीय विकास कर, स्वच्छता उपकर आदि वसूलती है।
वसूली की डेडलाइन 31 मार्च है। नपा को इस वर्ष 5.75 करोड़ रुपए टैक्स वसूलना है। अब तक 2.50 करोड़ रुपए वसूले हैं। अफसरों को अब फरवरी-मार्च तक टैक्स की आधी वसूली करना है। पिछले कुछ वर्षों का बकाया करीब एक करोड़ रुपए चल रहा है। नपा ने वसूली के तीन टीमें बनाई है। टैक्स नहीं जमा करने वाले के नल कनेक्शन काटेंगे।
ऐसा है नपा का टैक्स
संपत्तिकर के रूप में 12 रुपए वर्गफीट शुल्क वसूला जाता है
समेकित कर की राशि 150 रुपए सालाना है
घरेलू पानी के लिए 100 रुपए प्रति माह लिया जाता है
व्यवसायिक पानी के लिए 400 रुपए प्रति माह की वसूली की जाती है
शिक्षा उपकर 2 प्रतिशत है
स्वच्छता उपकर के रूप में 100 रुपए आवासीय करदाताओं से लिए जाते है
स्वच्छता उपकर के लिए 400 रुपए व्यवसायिक करदाताओं से वसूले जाते है
235 बड़े बकायादारों को नोटिस दिए हैं। टैक्स वसूली के लिए 3 टीमें तैयार की है। मार्च तक पूरी वसूली की कोशिश करेंगे।
निशिकांत शुक्ला, सीएमओ नपा