बैंककर्मियाें काे स्ट्रांग रूम में बंद किया

, 4.55 लाख रु. लूट ले गया



श्रीगंगानगर / शहर में पुरानी आबादी में ट्रक यूनियन पुलिया के पास स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा में घुसा एक युवक पिस्टल दिखाकर 4.55 लाख रु. लूटकर फरार हो गया। इससे पहले उसने सभी 5 बैंककर्मियाें और एक ग्राहक काे स्ट्रांग रूम में बंद कर दिया था। इस बैंक में गार्ड नहीं है। आराेपी के फरार हाेने के करीब दाे मिनट बाद सभी कर्मचारी स्ट्रांग रूम से निकले और मैनेजर सुनील वर्मा ने सायरन बजाया।


इसके बाद पुलिस काे फाेन पर सूचना दी। जिलेभर में नाकाबंदी कराई गई, लेकिन लुटेरे का सुराग नहीं मिल पाया। वारदात काे साेमवार शाम करीब 4:11 बजे अंजाम दिया गया। लुटेरा करीब 14 मिनट तक बैंक में रहा। घटना के सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक वारदात के दाैरान नशे में था। उसके पंजाब का हाेने का शक है। मौके से आराेपी के फिंगर प्रिंट लिए गए हैं।