आनंदपाल फरारी प्रकरण में उसके भाई विक्की को कोर्ट में किया पेश



परबतसर /  गैंगस्टर आनंदपाल सिंह फरारी प्रकरण में शुक्रवार को आरोपी विक्की उर्फ रूपेंद्र पाल सिंह को पुलिस सुरक्षा में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नीरज कुमार की अदालत में पेश किया गया।
 आनंदपाल सिंह फरारी प्रकरण शुक्रवार को गवाही के लिए नियत था।


पुलिस ने विक्की को दौसा जेल से कड़ी सुरक्षा मे ला कर परबतसर न्यायालय में पेश किया। दोपहर एक से चार बजे तक अदालत परिसर पुलिस छावनी के रूप में नजर आया। इस दौरान परबतसर थानाधिकारी, पीलवा पुलिस क्यूआरटी जाब्ता मय हथियारों के साथ कोर्ट में तैनात रहा। प्रकरण आज गवाही के लिए नियत था, लेकिन कोई गवाह पेश नहीं हुआ। इस पर न्यायाधीश ने नाराजगी जताई और आगामी पेशी 18 जनवरी से 20 जनवरी तक गवाही के लिए नियत करते हुए गवाह को पेश करने के लिए पुलिस को सख्ती से निर्देश दिए।


मालूम हो कि तीन सितंबर 2015 को डीडवाना कोर्ट से पेशी करा कर अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल लौटते समय परबतसर क्षेत्र के गांगवा के पास से आनंदपाल अपने साथी सुभाष मुंड व श्रीवल्लभ के साथ पुलिस को मिठाई में नशीला पदार्थ खिलाकर फरार हो गया था।