आम आदमी पार्टी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने की अटकलें

, कई विधायकों की नींद उड़ी



नई दिल्ली / दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियों में सीटों को लेकर प्रत्याशियों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। इसमें सत्ता पक्ष के विधायकों को अपनी उम्मीदवारी बरकरार रखने तो विपक्षी पार्टियों के लिए सीटें पाने को लेकर जोड़तोड़ शुरू हो गया है। इस बीच आप के लोकसभा प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने की अटकलें गर्म हो गई हैं। इससे कई सिटिंग विधायकों की नींद उड़ गई है।


दरअसल, आप के लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी रही आतिशी के कालकाजी, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी रहे दिलीप पांडे के तिमारपुर और साउथ दिल्ली से प्रत्याशी राघव चड्‌ढा के राजेंद्रनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही है। इसको लेकर हमने संबंधित सीटों पर मौजूद आप के विधायकों से बातचीत की।


जिन सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके आप प्रत्याशयों की चर्चा हो रही है, वहां के विधायक बोले...


हमने 5 साल काम किया है
कालकाजी से विधायक अवतार सिंह ने कहा- मुझे घर बुलाकर टिकट दिया। सीएम पढ़े-लिखे हैं। सही निर्णय लेंगे। अब मुझे घर बुलाकर टिकट देने से मना नहीं करेंगे। यह सब गलत है। नहीं है। हमने 5 साल फील्ड में काम किया है।



टिकट से जुड़े हर मुद्दे पर पार्टी के साथ बैठकर बात करेंगे


राजेंद्रनगर से विधायक विजेंद्र गर्ग ने कहा कि राजनीति गलियारों में जो चल रहा है, यह सब अफवाहें हैं। हमने क्षेत्र में काम किया है। लोकसभा चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों के उतरने की बात में कोई सच्चाई नहीं है। फिर भी यदि मेरा टिकट कटता है तो फिर पार्टी के साथ बैठकर बात करेंगे। हम पार्टी के निर्णय के साथ है।


मैं आंदोलन से जुड़ा हूं


तिमारपुर से विधायक पंकज पुष्कर ने कहा कि यह सब कुछ लोग चला रहे हैं। ऐसा कुछ भी नहीं है। मैं आंदोलन से जुड़ा व्यक्ति हूं। पार्टी के लिए काम कर रहा हूं। यदि मुझे टिकट नहीं मिलता है तो यह मेरे 5 साल माफिया से लड़ने का इनाम होगा।



Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना