2 घंटे में 200 क्लिक के बाद आसमां के कैनवास पर सितारों की पेंटिंग



पुष्कर / अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में सतरंग छटा बिखर रही है। मेले में देश-विदेश से सैलानियों के लगातार आने का सिलसिला जारी है। पावणों को ऊंट व घोड़े-घोड़ियों के करतब लुभा रहे हैं। उधर, पशुओं की सजी मंडी में पशुपालक व व्यापारियों ने खुले आसमान के नीचे डेरे जमा रखे हैं। मेला में रात के वक्त 2 घंटे में करीब 200 क्लिक लगातार करने के बाद एक खूबसूरत तस्वीर ने कुछ यूं आकार लिया, मानों आसमां में सितारों ने लकीर खींच दी हो। यह एक्सलूसिव फोटो 'भास्कर' को उपलब्ध कराई फोटोग्राफर नदीम खान ने।


मेले से पशुपालकों का लौटना शुरू
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अजय अरोड़ा ने बताया कि मंगलवार सुबह से पशुओं का रवन्ना काटना शुरू कर दिया है। मेले में आए पशुओं व पशुपालकों के लौटने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। पशुओं की रवानगी के साथ ही सरोवर में धार्मिक स्नान कर पुण्य कमाने के लिए श्रद्धालुओं की आवक बढ़ने लगी है। हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन सरोवर में स्नान एवं ब्रह्मा मंदिर के दर्शन कर पुण्य कमा रहे हैं। साथ ही मेले का लुत्फ उठा रहे हैं। श्रद्धालुओं की आवक 8 नवंबर से शुरू हो रहे पांच दिवसीय पंचतीर्थ स्नान के साथ और अधिक बढ़ेगी।