17 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन : पलोथर टीम ने जीता फाइनल
विजेता को 11 हजार तो उपविजेता को मिला 51 सौ रुपये पुरुस्कार
दिनारा / ग्राम कूढ़ में 25 दिसंबर से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में करीब 30 टीमो ने हिस्सा लिया । जिसका मंगलवार को फाइनल मैच स्थानीय टीम ग्राम कूढ़ औऱ पलोथर टीम के बीच खेला गया । कूढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पलोथर टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया । पलोथर टीम ने 16 ओवर में पाँच विकेट खोकर 172 रन बनाये जबाब में उतरी कूढ़ की टीम 16 ओवर में नौ विकेट पर 148 रन ही बना सकी औऱ पलोथर टीम ने 24 रन से फाइनल मैच जीत लिया । पलोथर टीम की ओर से राहुल राजपूत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लेने पर मैन ऑफ़ था मैच का पुरस्कार पाया वही मैन आफ दा सीरीज का खिताब अभिषेक पलोथर को मिला । रूपेन्द्र सिंह यादव रूपा भैया ने अपनी ओर से विजेता क्रिकेट टीम को 11 हजार रुपय नगद पुरुस्कार दिया एवं उपविजेता टीम को क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजक ग्राम कूढ़ ने 51 सौ रुपये नगद पुरुस्कार व शील्ड प्रदान की । इस दौरान महेश रजक,जीतेन्द्र भगतजी,संतोष लोधी आदि सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी व खिलाड़ी मौजूद थे