युवक की गला रेतकर हत्या

, नहर की पटरी पर मिला शव





 





उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में हाटा कोतवाली इलाके में मिला शव


पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव


 

कुशीनगर /  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह उसका शव हाटा कोतवाली इलाके के ढांढा बल्डीहा स्थित नहर के पास मिला। सूचना पाकर पहुंची ने मृतक की शिनाख्त की। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। 


हाटा कोतवाली के ढांढा बल्डीहा स्थित नहर के पास मंगलवार सुबह लोग गुजर रहे थे, तभी उन्हें नहर की पटरी पर एक युवक का शव पड़ा नजर आया। युवक की गला रेत कर हत्या की गई थी। उसके गले पर गहरे घाव हैं। शव मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। 


सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त हाटा कोतवाली के गांव पिपरा लालमन गांव के रहने वाले अश्विनी कुमार मिश्रा (28) के रूप में की है। मौके पर एडिशनल एसपी एवं पुलिस फोर्स पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका जताई जा रही है कि, हत्या करने के बाद यहां शव फेंका गया है।