ठहाकों से भरपूर 'पति पत्नी और वो' का फर्स्ट हाफ

, इमोशनल करती है इंटरवल के बाद की कहानी





 





 
































रेटिंग3/5
स्टारकास्टकार्तिक आर्यन, भूमि पेडणेकर, अनन्या पांडे और अपारशक्ति खुराना
निर्देशकमुदस्सर अजीज
निर्माताभूषण कुमार, रेणु देवी चोपड़ा, जूनो चोपड़ा और कृष्ण कुमार
म्यूजिकतनिष्क बागची, रोचक कोहली, सचेत-परम्परा और टोनी कक्कड़ 
जोनरकॉमेडी
अवधि126 मिनट

बॉलीवुड / डायरेक्टर मुदस्सर अजीज की फिल्म 'पति पत्नी और वो' लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के चिंटू उर्फ अभिनव त्यागी (कार्तिक आर्यन) की कहानी है, जो अच्छा स्टूडेंट और परिवारिक लड़का है। माता-पिता की आज्ञाकारी है। उसकी शादी सभ्य-सुशील और पारिवारिक लड़की वेदिका (भूमि पेडणेकर) से हो जाती है। चिंटू इंजीनियर है और एक कंपनी में नौकरी करता है। जबकि वेदिका टीचर है। मात्र 3 साल में ही अभिनव अपने शादीशुदा जीवन से ऊब जाता है। इसी दौरान उसकी लाइफ में मॉडल तपस्या सिंह (अनन्या पांडे) की एंट्री होती है। इसके बाद लव ट्राएंगल बनता है और कहानी कई कॉमिक ट्विस्ट के साथ आगे बढ़ती है। फिल्म में अपारशक्ति खुराना ने कार्तिक के दोस्त फहीम रिजवी का किरदार निभाया है। 


फिल्म में लखनऊ और कानपुर का कई रियल लोकेशन दिखाई गई हैं, जिनकी खूबसूरती देखते ही बनती है। नए-पुराने डायलॉग्स हैं, जो अपनी बेहतरीन तुकबंदी और कॉमिक टाइमिंग के चलते दर्शकों को गुदगुदाने में सफल होते हैं। डायलॉग्स डबल मीनिंग हैं, लेकिन अश्लील बिल्कुल नहीं हैं। मुदस्सर अजीज का निर्देशन कहानी को बांधे रखता है। 


एक्टिंग की बात करें तो कार्तिक आर्यन और भूमि पेडणेकर अपने अभिनय के दम पर ऑडियंस को बांधे रखते हैं। वहीं कार्तिक के दोस्त फहीम  रिजवी के रोल में अपारशक्ति खुराना और मॉडल तपस्या सिंह के किरदार में अनन्या पांडे दोनों को अपनी अदाकारी से बराबर की टक्कर देते हैं। अपने मनमौजी अंदाज के चलते अपारशक्ति खुराना एकबारगी कार्तिक पर भारी पड़ते हैं। क्योंकि पूरी फिल्म में कार्तिक के हाव-भाव एक जैसे देखने को मिलते हैं। फिल्म का पहला भाग जहां दर्शकों को ठहाके लगवाता है, वहीं दूसरा भाग गुदगुदाने के साथ कुछ हद तक इमोशनल करता है। 


म्यूजिक की बात की जाए तो फिल्म के गाने आज के यूथ  के लिए बने हैं। लेकिन ये लोगों की जुबान पर चढ़ कर बोलने लायक नहीं हैं। 


यह फिल्म ऐसे लोगों को सीख देती है, जो अपनी शादीशुदा जिंदगी में किसी और को जगह देने की कोशिश करते हैं।