राज्य की सरकारी अस्पतालों में बुजुर्गों के लिए ओपीडी-वार्ड

राज्य की सरकारी अस्पतालों में बुजुर्गों के लिए ओपीडी-वार्ड





 





 

अहमदाबाद / अब से राज्य की सभी जिले की सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध हॉस्पिटल, उपजिला अस्पतालों, सामूहिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा कार्पोरेशन से अधीनस्थ अर्बन हेल्थ सेंटर्स में सीनियर सिटीजन के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। उनके लिए विशेष ओपीडी और वार्ड होंगे।



कौन-कौन-सी सुविधाएं मिलेंगी


सभी सरकारी हॉस्पिटल्स तथा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी में 11 से 12 बजे तक का समय सीनियर सिटीजन के लिए होगा। इनके लिए प्रादेशिक भाषा में अलग से बोर्ड भी रखने होंगे।


सीनियर सिटीजन के लिए खिड़की के बजाए अलग से लाइन की व्यवस्था भी करनी होगी। जहां प्रादेशिक भाषा का बोर्ड भी होगा।


सीनियर सिटीजन के लिए अलग से वार्ड की भी व्यवस्था होगी। यह संभव न हो पाए, तो उनके लिए अलग से 5 बिस्तरों की व्यवस्था करनी होगी।