प्रसूति के दौरान अधिक खून बहने से महिला की मौत

प्रसूति के दौरान अधिक खून बहने से महिला की मौत, रिश्तेदारों ने किया डॉक्टर का अपहरण





डॉक्टर के गले पर चाकू अड़ाकर बनाया वीडियो





एलिस ब्रिज के नवकार हॉस्पिटल की घटना


अहमदाबाद में डॉक्टर के अपहरण की पहली घटनाडॉक्टरों में रोष


 

/ एलिस ब्रिज स्थित एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान अधिक खून बहने से महिला की मौत हो गई। इससे उसके रिश्तेदारों ने हॉस्पिटल में तोड़फोड़ की और एनेस्थिसिया देने वाले डॉक्टर का अपहरण किया। उन्हें डेढ़ घंटे तक प्रताड़ित करते रहे। यही नहीं, अधिक एनेस्थिसिया देने से महिला की मौत हुई, यह कबूलवाया। इसका वीडियो बनाकर आरोपी फरार हो गए।



डॉक्टरों में रोष
श्रेयस ओवरब्रिज के नीचे स्थित नवकार हॉस्पिटल में शाहपुर की रुखसार बानो को 25 दिसम्बर को भर्ती किया गया था। तब डॉक्टर कल्पेश नकुम को एनेस्थिसिया देने के लिए बुलाया गया। उधर डॉ. धर्मिष्ठा शाह ने रुखसार का सिजेरियन ऑपरेशन किया, तो उसने बेटी को जन्म दिया। किंतु ऑपरेशन के दौरान अधिक रक्तस्राव होने के कारण रुखसार की हालत बिगड़ गई। यह देखकर डॉ. धर्मिष्ठा शाह और डॉ. कल्पेश नकुम दोनों ने मिलकर रुखसार को एसवीपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां रुखसार की मौत हो गई। इस पर मृतक के रिश्तेदार नाराज हो गए, उन्होंने नवकार हॉस्पिटल में तोड़फोड़ की और डॉ. नकुम का अपहरण भी कर लिया। इससे शहर के डॉक्टरों ने एक आपातकालीन मीटिंग कर इस घटना पर रोष व्यक्त किया। मीटिंग में कहा गया कि शहर में इस तरह से डॉक्टर के अपहरण की यह पहली घटना है। इसके लिए दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।



डॉ. कल्पेश को कई जगह ले जाकर वीडियो बनाया
डॉ. कल्पेश नकुम का अपहरण कर उन्हें अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर उनका वीडियो बनाया। इस दौरान जब भी पुलिस का उनके पास फोन आता, तो उनसे झूठ कहने के लिए मजबूर किया जाता। आखिर उन्हें रात के 11 बजे रिक्शे में बिठाकर नारोल सर्कल के पास उतार दिया गया। डॉक्टर के साथ हुए इस दुर्व्यवहार पर डॉ. विस्मित जोशीपुरा ने कहा कि यदि मरीजों के रिश्तेदार डॉक्टर्स से इस तरह का व्यवहार करेंगे, तो डॉक्टर मरीज का इलाज करने से बचेंगे। यही नहीं, डॉक्टर्स इमरजेंसी केस लेने से भी इंकार करेंगे।