मेडिकल काॅलेज में दाखिला लेने के बाद सीट बदलने वालाें की फीस लाैटाने के आदेश





 





एमबीबीएस/बीडीएस स्टूडेंट्स की शिकायत पर बीएचयूएचएस ने जारी किए निर्देश


 

पटियाला /  मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस कोर्से के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हाे चुकी है। अब तक किसी भी छात्र-छात्राओं काे फीस वापस नहीं मिल सकी है। निजी और सरकारी मेडिकल काॅलेज में एडमिशन लेने के बाद सीट बदलने-अपग्रेड करने वालाें की फीस समायाेजित हाेना है।


वहीं सीट छाेड़ने वाले छात्राें काे फीस लाैटाना हाेता है। फीस वापस न हाेने से परेशान छात्र-छात्राओं ने फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (बीएचयूएचएस) शिकायत की थी। यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स की शिकायत का कड़ा नाेटिस लेते हुए सूबे के समूह काॅलेजाें काे फीस जल्द वापस करने के निर्देश जारी किए हैं और स्टूडेंट्स काे कहा कि वे सीधे काॅलेज प्रिंसिपल के पास जाएं और फीस वापसी के मद्दे पर बात करें।


अगर प्रिंसिपल बात नहीं सुनता है, इसकी शिकायत यूनिवर्सिटी काे कर सकते हैं। करीब 1000 हजार स्टूडेंट्स हैं, जिनकी एडमिशन दूसरे काॅलेज में हाे चुकी है। सूबे में 5 सरकारी व 9 प्राइवेट मेडिकल काॅलेज व डेंटल काॅलेज स्थापित हैं।




यूनिवर्सिटी ने लेटर जारी करके समूह सरकारी/प्राइवेट काॅलेजाें काे स्टूडेंट्स की ट्यूशन फीस वापस करने काे कह दिया है। अगर फिर भी काेई काॅलेज स्टूडेंट्स काे परेशान कर रहे हैं। ऐसे काॅलेज के बारे में सीधे शिकायत करें, कार्यवाही हाेगी। 
- डाॅ. ज्ञान चंद अहिर, रजिस्टरार, बाबा फरीद यूनिवर्सिटी, फरीदकाेट