महिला सशक्तिकरण का संदेश लिए स्कूटी से कश्मीर से कन्याकुमारी के लिए निकली नीतू


महिला सशक्तिकरण का संदेश लेकर स्कूटी से कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकली पचपदरा की नीतू चोपड़ा के उदयपुर...


 





उदयपुर / महिला सशक्तिकरण का संदेश लेकर स्कूटी से कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकली पचपदरा की नीतू चोपड़ा के उदयपुर पहुंचने पर विभिन्न संस्थाओं ने स्वागत सम्मान किया। नीतू ने लड़कियों के लिए घर से बाहर निकलो अभियान शुरू किया है। नीतू स्कूटी से यात्रा कर आत्मनिर्भर बनने का संदेश भी दे रही हैं। यात्रा के दौरान छात्राओं और महिलाओं को जागरूक भी कर रही हैं। नीतू ने बताया कि जब सफर शुरू किया था तब वे शायद इतनी मज़बूत नहीं थीं, पर सफर आगे बढ़ता गया और अनुभव से इरादों को और मजबूती मिलती गई। नीतू उदयपुर से सूरत होते हुए कन्याकुमारी की तरफ बढ़ेंगी। थिएटर आर्टिस्ट मोहम्मद रिज़वान, मर्सी लीग के मंतव्य सूर्यवंशी, पुकार फाउंडेशन के कपिल सिंह, आशीष बृजवासी, सोनल शर्मा ने नीतू का सम्मान किया।